top of page
Search

सुर्खियों आए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक!...युवक द्वारा रिश्वत न देने पर जाति सूचक शब्द से धम

  • alpayuexpress
  • Nov 21, 2023
  • 2 min read

सुर्खियों आए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक!...युवक द्वारा रिश्वत न देने पर जाति सूचक शब्द से धमकाते हुए बैंक से बाहर दे दिया धक्का


ree

⭕पीड़ित ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार!...जंगीपुर थाना के पहेतियां चौकी प्रभारी त्रिवेणी तिवारी कर रहे है मामले की जांच


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


मनिहारी/गाज़ीपुर। शेर के मुंह खून लग जायें तो तो वह छूटता नहीं एक बार फिर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक हंसराजपुर के द्वारा ज़िले के अग्रणी बैंक का नाम धूमिल किया गया। बताते चलें ग्राम यूसुफपुर थाना शादियाबाद के बिनोद कुमार द्वारा अपने प्रार्थना पत्र में जिलाधिकारी महोदया से अपने प्रोजेक्ट की फाइल उद्योग विभाग के द्वारा पास कराकर यूनियन बैंक के शाखा हंसराजपुर में डाक द्वारा भेजी गयी थी अभ्यर्थी बिनोद कुमार से प्रोजक्ट लगाने के जांच कर रुपये के भूगतान से पहले अग्रिम 100000/- एक लाख रुपए का मांग किया गया जिसे अभ्यर्थी बिनोद कुमार द्वारा अस्मर्थता जताते हुए बैंक में शाखा प्रबंधक के केबिन में कुर्सी पर बैठ गुहार से तिलमिलाये शाखा प्रबन्धक ने बिनोद कुमार को जाति सूचक शब्द चमार चमाडियों को हम उद्योग लगाने को रुपये नहीं बाटते है धमकाते हुए बैंक से बाहर धक्का मारते हुए निकाल दिया।

ree

सम्मान से आहत हुए बिनोद कुमार ने तत्काल शिक़ायत डाक द्वारा जिलाधिकारी महोदया को व मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार की गयी थी जिसका जवाबदेही हेतु प्रशासन जंगीपुर थाना अन्तर्गत पहेतियां चौकी प्रभारी त्रिवेणी तिवारी द्वारा दोनों पक्षों की दलील सून जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया गया है।शाखा प्रबंधक हंसराजपुर के रवैये से क्षेत्रीय लोगों द्वारा और कई सामाजिक संगठनों ने बैंक का घेराव कर शाखा प्रबन्धक को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की आवाज क्षेत्रीय प्रबंधक से उठायी है शाखा प्रबंधक पर पिछले माह भी मुद्रा लोन पर 10% का कमीशन लेने का शिकायत का जिला अधिकारी से किया गया था। इस मामले के संदर्भ में जब शाखा प्रबंधक से समाचार लिखे जाने तक संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पाया

 
 
 

Recent Posts

See All
कचरा बीनने वाले बच्चों को कांस्टेबल पहुँचाया स्कूल… जेल प्रहरी अनिल की मिसाल ने बदल दी 10 ज़िंदगियां

कचरा बीनने वाले बच्चों को कांस्टेबल पहुँचाया स्कूल… जेल प्रहरी अनिल की मिसाल ने बदल दी 10 ज़िंदगियां सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ दिसम्बर सोमवार 1-12-2025 गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर पुलिस जो

 
 
 
कोडिन कफ सिरप की अवैध बिक्री बेनकाब!...लखनऊ से जारी पत्र ने खोली पोल,सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

कोडिन कफ सिरप की अवैध बिक्री बेनकाब!...लखनऊ से जारी पत्र ने खोली पोल,सात लोगों पर मुकदमा दर्ज सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ नवम्बर शुक्रवार 28-11-2025 ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से जहां पर मामला तब सामने आ

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page