सिखडी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक सहित स्टाप रहते हैं गायब!...कई बार जिले के उच्च
- alpayuexpress
- Dec 6, 2023
- 1 min read
सिखडी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक सहित स्टाप रहते हैं गायब!...कई बार जिले के उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्रक देकर दी गई है जानकारी

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर क्षेत्र के सिखडी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कर कमलो द्वारा 13 जनवरी 2013 को किया गया। इसके बाद लगभग दस हजार आबादी वाली गांव सिखडी के लोगों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिलती थी लेकिन पिछले डेढ़ सालों में यह अस्पताल मामूली दवा देने और प्रसव अस्पताल बनकर रह गया। इस अस्पताल में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, सफाई कर्मी सहित कई स्टाफ पूरी तरह से नदारत है। जिससे लोगों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था इस अस्पताल पर नहीं मिल पा रहा है ।इस अस्पताल पर एनम कंचन और संविदा पर दो वार्ड बॉय की भरोसे यह अस्पताल मामूली सर दर्द बुखार का दवा उपलब्ध करा देते हैं। ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार जिले की उच्च अधिकारियों से पत्रक देकर किया गया लेकिन आज तक अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी ।सिखडी गांव की बड़ी आबादी वाली गांव है और दूर दराज के मरीज भी इस अस्पताल से दवा लेते थे लेकिन चिकित्सक सहित फार्मासिस्ट के न होने से लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। यह अस्पताल का नाम रह गया है इसको लेकर ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश है।







Comments