साहू समाज की बैठक में की कई अपील!...लखनऊ चलो रैली को सफल कराने की अपील,सोमभाई मोदी होंगे मुख्य अतिथि
- alpayuexpress
- Nov 17, 2023
- 1 min read
साहू समाज की बैठक में की कई अपील!...लखनऊ चलो रैली को सफल कराने की अपील,सोमभाई मोदी होंगे मुख्य अतिथि

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर बाजार में स्थित शिव मंदिर पर साहू समाज का बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला संरक्षक सुरेश साहू ने कहा कि 25 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में तैलिक महा रैली का आयोजन होगा। जिसमें रैली में संगठन के मजबूती और आर्थिक व्यवस्था मजबूत करने सहित क्षेत्रीय विकास पर चर्चा परिचर्चा होगी ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सोम भाई मोदी गुजरात, विशिष्ठ अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,बृजेश पाठक सहित कैबिनेट मंत्री , सांसद,विधायक रहेंगे मौजूद।उन्होंने कहा कि दुल्लहपुर से 50 लोग बस से 25 को होगे लखनऊ के लिए रवाना।इस मौके पर पारसनाथ गुप्ता,अजय साहू,जनार्दन गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।







Comments