सरकारी सस्ते गल्ले की खाद्यान्न के कालाबाजारी रोकने के लिए मॉडल शॉप की हुई तैयारी,पाँच गांव चिन्हित
- alpayuexpress
- Dec 1, 2023
- 1 min read
सरकारी सस्ते गल्ले की खाद्यान्न के कालाबाजारी रोकने के लिए मॉडल शॉप की हुई तैयारी,पाँच गांव चिन्हित

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर यूपी सरकार के निर्देशन में विकसित भारत के तहत सरकारी सस्ते गल्ले की खाद्यान्य को लेकर कालाबाजारी के मामले लगातार आते रहे हैं जिसको संज्ञान में लेकर आज सरकार के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने पांच गांव में भूमि चिन्हीकरण करके जल्द से जल्द मॉडल सॉप तैयार करने का निर्देश दिया है। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जखनियां ब्लाक के अमारी ,देवा, हथियाराम ,घटारो,मीरपुर पांच गांव में मॉडल शॉप की तैयारी तेजी से कराया जा रहा है ।एक मॉडल शॉप की लागत लगभग नौ लाख की है ।जिसमें खाद्यान्य मॉडल सॉप में रखी जाएगी और यहां से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर वितरित होगी। उन्होंने कहा कि आज भूमि चिन्हित किया गया है कल से बिल्डिंग मैटेरियल गिरने लगेगा और जल्द से जल्द इस कर को पूरा करना है।







Comments