संविधान दिवस पर सरकारी कार्यालयों में!...संविधान का नियमानुसार व ईमानदारी से पालित करने की दिलाई गई
- alpayuexpress
- Nov 27, 2023
- 1 min read
संविधान दिवस पर सरकारी कार्यालयों में!...संविधान का नियमानुसार व ईमानदारी से पालित करने की दिलाई गई शपथ

मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर के तहसील व कोतवाली सहित सभी सरकारी कार्यालयों में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील में उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल व कोतवाली में उपनिरीक्षक गुलाबधर पांडेय ने सभी को संविधान की अक्षुण्णता व पालन के लिए शपथ दिलाई।

इस दौरान बाबा साहेब के साथ ही डा. राजेंद्र प्रसाद आदि के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। कहा कि हमारा संविधान देश के हर वर्ग पर अक्षरश लागू होता है। इसके पश्चात सभी को संविधान का नियमानुसार व ईमानदारी से पालित करने की शपथ दिलाई गई।







Comments