मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वसूली में लगा तथाकथित पत्रकार!...पहले से ही कई मुकदमे न्यायालय में है विच
- alpayuexpress
- Nov 4, 2023
- 1 min read
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वसूली में लगा तथाकथित पत्रकार!...पहले से ही कई मुकदमे न्यायालय में है विचाराधीन

अमित उपाध्याय स्वतंत्र पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी जिले के एक तथाकथित पत्रकार की वसूली रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अगर देखा जाए तो तथाकथित पत्रकार पर पहले से ही अनगिनत मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन है और अब शासन प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है इसी क्रम में आपको बताते चलें कि पिछले पांच महीनों में दो एफआईआर दर्ज होने के बाद भी तथाकथित पत्रकार पीएम आवास की लागातार खबर चला रहा है। वहीं कुछ प्रधानों का कहना है कि पहले आकर वीडियो दिखाते हैं फिर बीस से तीस हजार की डिमांड करते हैं पैसा नहीं देने पर खबर चलाते हैं।
बताते चलें कि चार पहिया लग्जरी कार में चार से पांच माईक आईडी रखकर चलने वाले तथाकथित पत्रकार प्रधानों को हड़काने और वसूली करने से बाज नहीं आ रहा है।







Comments