बैंड,बाजा,बारात और दुर्घटना!...बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में ड्राइवर सहित पांच लोग हुवे
- alpayuexpress
- Nov 29, 2023
- 1 min read
बैंड,बाजा,बारात और दुर्घटना!...बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में ड्राइवर सहित पांच लोग हुवे जख्मी

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बुधवार की सुबह बोलेरो और पिकअप में आमने सामने टक्कर हो जाने से 5 लोगों को हल्की चोटें आईं। जिनका नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। बोलेरो चालक आनंद के पैर में फ्रैक्चर है। मिली जानकारी के अनुसार पहड़िया मंडी ने नया आलू लदी पिकअप नंदगंज सब्जी मंडी आ रही थी। तभी बारात से ग़ाज़ीपुर की ओर से लौट रही बोलेरो से आमने सामने टक्कर हो गयी। इस घटना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं जिसमें सवार ड्राइवर सहित पांच बैंडवाले जख्मी हो गए। बोलेरो जौनपुर जनपद के केराकत की है, हालांकि नंबर गाजीपुर का ही है। स्थानीय पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है।







Comments