प्रशांत चौधरी का बलिया जिले में हुआ स्थानांतरण!...गाजीपुर जिले में रहा शानदार कार्यकाल,डीजीपी के द्व
- alpayuexpress
- Nov 4, 2023
- 1 min read
प्रशांत चौधरी का बलिया जिले में हुआ स्थानांतरण!...गाजीपुर जिले में रहा शानदार कार्यकाल,डीजीपी के द्वारा प्रशंसा चिन्ह से भी हुवे है सम्मानित

⭕अच्छे कार्य के लिए अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के द्वारा भी प्रशांत चौधरी को "गाजीपुर गौरव सम्मान" से किया जा चुका है
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बीते दिनों करंडा थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी का स्थानांतरण बलिया जिले में हो गया है। आपको बताते चलें कि एसओ प्रशांत चौधरी का गाजीपुर जिले में कार्यकाल शानदार रहा है। प्रशांत चौधरी को अभी हाल ही में जब करंडा थाने की कमान संभाल रहे थे तभी डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया है। और अच्छे कार्य के लिए अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के द्वारा भी प्रशांत चौधरी को गाजीपुर गौरव सम्मान से किया जा चुका है सम्मानित,एसओ प्रशांत चौधरी करंडा थाना से बलिया जिले में स्थानांतरण हो गया है। वर्तमान में बलिया जिले के थाना चितबड़ागांव का कमान संभाल रहे हैं।







Comments