प्रतिभा को मिला सम्मान!...शिवगंगा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के टॉपरो को किया
- alpayuexpress
- Nov 22, 2023
- 1 min read
प्रतिभा को मिला सम्मान!...शिवगंगा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के टॉपरो को किया गया सम्मानित

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र रेवरिया ग्राम सभा में शिवगंगा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 30 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में टॉप 10 श्रेणी के विद्यार्थियों को मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अनुष्का प्रजापति 78% अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल की तथा अमन प्रजापति 74 % द्वितीय स्थान ,अमन कुमार 71% अंकों के तृतीय स्थान पाया तथा हिमांशु यादव 70%, प्रीतम यादव 70%, खुशी यादव 67%, अर्पण मद्धेशिया 66%, साहिल चौहान 65%, दिव्यांशु कुमार 69%, अमन यादव 64 %,अंक प्राप्त किए। जिनका शिवगंगा ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। चैरिटेबल के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि ऐसे ही होनहार विद्यार्थियों को शिवगंगा चैरिटेबल तरफ से सम्मानित करके उनके भविष्य को बेहतर बनाने की कार्य कराई जा रही है ।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि संतोष यादव ग्राम प्रधान, मुलायम सिंह यादव, उत्कर्ष पांडे, अजय गिरी ,जियालाल यादव, राम पुकार यादव ,आशीष यादव,अजीत यादव ,नंदलाल यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।







Comments