जंगीपुर थानाध्यक्ष!...शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने चलाया चेंकिग अभियान,यातायात नियमों का पालन न करने वालों के काटे चालान
- alpayuexpress
- Nov 26, 2024
- 1 min read
‼️एक घंटे चली चेकिंग अभियान,और लोगों के छुटे पसीने!...‼️
⭕जंगीपुर थानाध्यक्ष!...शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने चलाया चेंकिग अभियान,यातायात नियमों का पालन न करने वालों के काटे चालान

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
नवम्बर मंगलवार 26-11-2024
गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर जंगीपुर थानाध्यक्ष जंगीपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह के अगुवाई में सोमवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे विशेष पहेतिया फिरोजपुर चौकी पर चेकिंग अभियान चलाया गया इस अभियान के दौरान दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते मिले 1 घंटे की चेकिंग अभियान के अंतर्गत दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी और बिना हेलमेट के वाहन चलाना वालों पर चालान की कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोग लापरवाह बने हुवे हैं,जबकि पुलिस विभाग द्वारा आम लोगों की सुरक्षा के लिए और सुगम यातायात के लिए,वाहन चेकिंग अभियान निरन्तर जारी है। इस दौरान थाना अध्यक्ष के द्वारा स्वच्छ हिदायत दी गई की जब भी घर से निकले तो हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें साथ ही तीन सवारी कदापि न बैठे।






Comments