छत में लगे हुक में रस्सी का फंदा!...युवक ने की आत्महत्या,कमरे के अंदर का नजारा देख घर में मचा कोहराम
- alpayuexpress
- Dec 3, 2023
- 1 min read
छत में लगे हुक में रस्सी का फंदा!...युवक ने की आत्महत्या,कमरे के अंदर का नजारा देख घर में मचा कोहराम

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवा गांव में शुक्रवार की देर रात फांसी लगाकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। धरवा गांव निवासी दिनेश बिंद(33)शुक्रवार की देर रात अपने कमरे के छत में लगे हुक में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया।जब मृतक के पिता ने कमरे तरफ गए तो कमरे के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। आनन फानन में चाकू से रस्सी को काटे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान धरवा सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि जब मैंने अपने इकलौते बेटे को फांसी लगा देखा तो तुरंत घर की चाकू से रस्सी काट दिया।







Comments