चेकिंग के दौरान!.. अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ खानपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- alpayuexpress
- Mar 19, 2024
- 1 min read
चेकिंग के दौरान!.. अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ खानपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना खानपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.03.2024 को उ0नि0 श्री अवधनरायण उपाध्याय व उ0नि0 श्री बलवन्ता मय हमराह, का0 शिवकुमार पटेल द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन शान्ति व्यवस्था व मतदान केन्द्र व मतदेय स्थानों को चेकिंग के दौरान नदी की पुलिया बहदग्राम चिलौना कला से अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम चन्दन यादव पुत्र पप्पू यादव निवासी ग्राम दाउदपुर थाना खानपुर गाजीपुर के विरूद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्री अवधनरायण उपाध्याय,उप निरीक्षक श्री बलवन्ता,कांस्टेबल शिवकुमार पटेल थाना खानपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।







Comments