चौथे स्तंभ को भी!...सांसद और विधायक के तरह,महर्षि विश्वामित्र राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मिले सुविधा
- alpayuexpress
- 33 minutes ago
- 1 min read
चौथे स्तंभ को भी!...सांसद और विधायक के तरह,महर्षि विश्वामित्र राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मिले सुविधा

किरण नाई,वरिष्ठ पत्रकार
अगस्त शनिवार 30-8-2025
गाजीपुर:-खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर महर्षि विश्वामित्र स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गाजीपुर जब स्थापित हुआ तो गरीबो को आश जगी की अब जनलोगो को दवा इलाज,दवा फ्री मिलेगा मगर ठीक उल्टा हुआ कि एक व्यक्ति ने बताया कि जब डाक्टर ने पंद्रह दिन की दवा अस्पताल से लेनें के लिए लिखा तो महर्षि राज्य चिकित्सा के दवा काउंटर पर बैठे वार्ड बॉय द्वारा सात दिनों की दवा दिया गया पूछ ताक्ष करने पर उसने कहा की सभी लोगों को कटौती करके दवा दिया जा रहा है जब मिडिया के लोगों ने महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से मोबाइल द्वारा संपर्क किया गया तो प्रधानाचार्य ने काउंट पर बैठे व्यक्ति से कहा कि पूरा दवा देना है तब जा कर कुछ लोगों को दवा पूरा दिया गया,देखा जाए तो प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज़ आते हैं लगता है कि सभी लोगों का कटौती होती होगी,के जहां एक तरफ लोग ढिंढोरा पीट रहे है कि गरीबों का इलाज के लिए फ़्री दवा, फ्री अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन, खून जांच, ईसीजी, द्वारा जांच करने के लिए बड़ी बड़ी मशीन लगाएं गए हैं मगर समय रहते जांच नहीं किया जाता,पत्रकारों के लिए कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं है,महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने जिला प्रशासन और शासन से मांग किया है कि पत्रकार के परिवार सहित दवा इलाज की व्यवस्था हों, ताकि चौथे स्तंभ को भी सांसद विधायक के तरह सुविधाएं उपलब्ध हों आगे यह देखना है की जिला प्रशासन की क्या मंशा है कि पत्रकारो को सुविधा मिले।
Comments