top of page
Search

"एलिगेंट अप्लाएंसेज"से फर्नीचर व्यवसाय को मिली नई पेशेवर पहचान!..वार्षिक दीपावली मेले पर मुख्य अतिथि

  • alpayuexpress
  • Nov 10, 2023
  • 2 min read

"एलिगेंट अप्लाएंसेज"से फर्नीचर व्यवसाय को मिली नई पेशेवर पहचान!..वार्षिक दीपावली मेले पर मुख्य अतिथियो ने फीता काटकर किया उद्घाटन


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है जहां पर पिछले 27 वर्षो से पूर्वांचल में इन्वर्टर-बैट्री एवं सिर्फ सागौन के फर्नीचर व्यवसाय को पेशेवर पहचान दिलाने वाले ‘एलिगेंट अप्लाएंसेज’ के वार्षिक दीपावली मेले का उद्घाटन दिनांक 9 नवम्बर 2023 को मुख्य अतिथि ज्ञान मूर्ति संत श्री यूश महाराज एवं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा गाजीपुर सुनील सिंह जी, व वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण विहारी राय जी के हाथों संपन्न हुआ I इस अवसर पर फर्म के प्रोपराइटर व समाजसेवी इंजी० संजीव गुप्त ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी ऐतिहासिक स्कीम “विवाह आपका इन्तजाम हमारा” के तहत शादी पैकेज की खरीद या बुकिंग पर एल० जी० का टी वी, फ्रिज एवं वाशिंग मशीन फ्री दिया जा रहा है, जबकि अन्य खरीद पर डिस्काउंट के साथ-साथ कम्बल, तकिया, फुट मैट फ्री दिया जा रहा है I गोदरेज इंटीरियो, स्लीपवेल , नीलकमल, त्रिवेणी, डैक, नेशनल, माईक्रोटेक, ओकाया, एल०जी०, हेवेल्स, व वोल्टास सहित सभी ब्रांडेड कम्पनियों के डिस्ट्रीब्यूटर, एलिगेंट अप्लाएंसेज ने लाइफ टाइम गारंटी वाले सिर्फ सागौन के बेड, सोफा, डाइनिंग, ड्रेसिंग व ब्रांडेड आलमारी, गद्दे की रेंज के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स की सभी रेंज लांच की है I इस अवसर पर साहित्य चेतना समाज परिवार से अमरनाथ तिवारी, हीरा राम गुप्त, प्रभाकर त्रिपाठी, डा० रविनंदन वर्मा, समाज सेवी उमेश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह, संतोष जायसवाल, सेवा समर्पण संस्थान से रामराज वनवासी, हरिहर वनवासी, वीरेन्द्र चौहान, जितेन्द्र सिंह, सुधीर सिंह, वीरेन्द्र भारती, नीरज श्रीवास्तव, सुनील सिंह, बबलू जायसवाल रासविहारी राय, निखिल राय, ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, मदन लाल भारती व राममूर्ति बांसफोर आदि उपस्थित थेI जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं को उनकी अहर्निश सेवा के लिए समादृत करते हुए इंजी० संजीव गुप्त ने सबको अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा इस व्यवसायिक व सामाजिक यात्रा को गौरव पूर्ण बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कियाI

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page