top of page
Search
alpayuexpress

पूर्व भाजपा प्रत्याशी रामराज बनवासी की पत्नी का जिला अस्पताल में हुआ निधन!..भाजपा कार्यकर्ताओं ने गह

पूर्व भाजपा प्रत्याशी रामराज बनवासी की पत्नी का जिला अस्पताल में हुआ निधन!..भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख किया प्रकट


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर ग्राम पंचायत -पौटा,भितरी , गाजीपुर के निवासी,भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा जखनियां विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी रामराज बनवासी की धर्मपत्नी राधिका देवी उम्र 60 वर्ष का बीते मगंलवार को रात्रि में इलाज के दौरान गाजीपुर जिला चिकित्सालय में निधन हो गया है। उन्होंने अपने पिछे पति रामराज बनवासी सहित दो पुत्रों तथा तीन पुत्रियों को छोड़ गयी है।

पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि आज बुधवार को पुर्वाह्न लगभग 10-00 बजे, जौहरगंज श्मशान घाट,सैदपुर पर होगी।इस असामयिक निधन पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया है।और कहा कि पुरी भारतीय जनता पार्टी इस निधन पर शोक-संतप्त परिजनों के साथ है तथा मृतात्मा के शान्ति तथा परिजनों के धैर्य साहस की कामना प्रार्थना करती है। पार्टी के पुर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, भानुप्रताप सिंह,सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, शशिकांत शर्मा, विरेन्द्र चौहान, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिन्द आदि ने गहरा दुख प्रकट किया है।

246 views0 comments

Comments


bottom of page