top of page
Search

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में!..समाजसेवियों के नेतृत्व में भव्य रक्तदान शिविर,ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया ने किया आयोजन

  • alpayuexpress
  • Jul 6, 2025
  • 2 min read

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में!..समाजसेवियों के नेतृत्व में भव्य रक्तदान शिविर,ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया ने किया आयोजन

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जुलाई शनिवार 5-7-2025

वाराणसी:-काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर एक बार फिर सामाजिक सरोकारों की प्रेरणादायी मिसाल बना, जब ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह शिविर विगत पांच वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है, जिसकी कमान इस बार भी संस्थापक मनीष तिवारी राधे और अध्यक्ष योगी प्रवीण राय के मजबूत नेतृत्व में संभाली गई।इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बीएचयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. एन. शंखरवार उपस्थित रहे, जिन्होंने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं को नियमित रूप से रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया राजेश सिंह (संयुक्त आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी), आईआरएस सत्यम मोहन (सीईओ, कैंटोनमेंट) ने, जिन्होंने आयोजन की भूरि-भूरि सराहना की।कार्यक्रम में डॉ. अमितनन्दनधर द्विवेदी (विख्यात रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. आर. एन. चौरसिया (प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. अरुण सिंह व डॉ. संजय यादव (आर्थोपेडिक विशेषज्ञ, बीएचयू) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया द्वारा किए जा रहे इस मानवीय प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।इस शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों के उपचार के लिए बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर को सौंपा गया। रक्तदान करने वाले अधिकांश युवा छात्र-छात्राएं थे, जो समाजसेवा और मानवता के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देकर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।*_ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया के अध्यक्ष योगी प्रवीण राय ने कहा,_*"रक्तदान महादान है। हमारा प्रयास रहता है कि कोई भी व्यक्ति रक्त के अभाव में अपनों से दूर न हो। जब भी कोई जरूरतमंद हमारे पास आता है, हम हरसंभव मदद करते हैं। यह सिर्फ सेवा नहीं, एक संकल्प है मानवता के लिए।"*_वहीं संस्थापक मनीष तिवारी राधे ने भी स्पष्ट किया कि,_*"हमारा उद्देश्य सिर्फ रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक जनसेवा की भावना को पहुँचाना है। भविष्य में यह शिविर और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके।"शिविर के सफल संचालन में राहुल राय, प्रभात पांडे, प्रिंस सिंह, अभिषेक चौहान, बादल तिवारी, हर्ष राय सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और प्रेरणादायी बनाने के लिए सभी ने सराहनीय भूमिका अदा की।यह शिविर सिर्फ रक्तदान का माध्यम नहीं था, बल्कि यह एक सामाजिक आंदोलन का हिस्सा है जो "रक्तदान,जीवनदान" की भावना को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

 
 
 

Recent Posts

See All
जपा झंडा और सांसद का स्टिकर...मामले ने पकड़ा तुल राज्यसभा सांसद के पति ने, वाहन मालिक के खिलाफ दी तहरीर!..बोले-साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश

भाजपा झंडा और सांसद का स्टिकर...मामले ने पकड़ा तुल राज्यसभा सांसद के पति ने, वाहन मालिक के खिलाफ दी तहरीर!..बोले-साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ जनवरी गुरुवार 22-1-2026 गाजीपुर

 
 
 
बड़ा हत्याकांड टला!..मौके पर नहीं पहुंचे एसपी जमीन विवाद में दबंगों ने!..आधा दर्जन महिलाओं को बेरहमी से पीटा, बाइक व कार जब्त,कुछ की हुई गिरफ्तारी

बड़ा हत्याकांड टला!..मौके पर नहीं पहुंचे एसपी जमीन विवाद में दबंगों ने!..आधा दर्जन महिलाओं को बेरहमी से पीटा, बाइक व कार जब्त,कुछ की हुई गिरफ्तारी किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार जनवरी मंगलवार 20-1-2026 गाज़

 
 
 
‼️विकास कार्यों में तेजी का भरोसा ⭕मरदह ब्लॉक के नए एडीओ पंचायत!..अजीत गुप्ता ने संभाला कार्यभार

‼️विकास कार्यों में तेजी का भरोसा ⭕मरदह ब्लॉक के नए एडीओ पंचायत!..अजीत गुप्ता ने संभाला कार्यभार सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ जनवरी शनिवार 17-1-2026 गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह विकासखंड मे

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page