जपा झंडा और सांसद का स्टिकर...मामले ने पकड़ा तुल राज्यसभा सांसद के पति ने, वाहन मालिक के खिलाफ दी तहरीर!..बोले-साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश
- alpayuexpress
- 7 days ago
- 1 min read
भाजपा झंडा और सांसद का स्टिकर...मामले ने पकड़ा तुल
राज्यसभा सांसद के पति ने, वाहन मालिक के खिलाफ दी तहरीर!..बोले-साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
जनवरी गुरुवार 22-1-2026
गाजीपुर:-खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत के पति डा. अवधेश ने सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए बिहार के कैमूर जिले में 277 लीटर शराब के साथ पकड़े गए वाहन मामले में कार्यवाही की माग की है। इस वाहन पर सांसद डॉ. संगीता बलवंत के नाम का स्टिकर और भाजपा का झंडा लगा था।
22 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि काले रंग की स्कॉर्पियो (नंबर UP 61BQ 9062) बिहार के मोहनिया थाना क्षेत्र के लुरपुरवा गांव के पास पकड़ी गई। वाहन से 277 लीटर शराब बरामद हुई। डॉ. अवधेश ने अपनी तहरीर में कहा है कि उनकी पत्नी डॉ. संगीता बलवंत उत्तर प्रदेश से वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना से उनका या उनकी पत्नी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाहन मालिक ने स्टिकर का उपयोग करके उनकी पत्नी के नाम का दुरुपयोग किया है और उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, जिससे उनके मान-सम्मान को हानि हुई है।
राज्यसभा सांसद के पति डा. अवधेश ने वाहन मालिक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।






Comments