top of page
Search

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के!..जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने रेजांगला पराक्रम यात्रा का किया भव्य स्वागत

  • alpayuexpress
  • Jul 4, 2025
  • 3 min read

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के!..जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने रेजांगला पराक्रम यात्रा का किया भव्य स्वागत

अजय कुमार यादव


रेजांगला युद्ध 1962 के शहीदों की अस्थि कलश, उनके परिवार को समर्पित करना ही सच्ची श्रंद्धाजलि


जुलाई शुक्रवार 4-7-2025

गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने रेजांगला पराक्रम यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन करने पर सभी गाजीपुर के सदस्यों का आभार धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि यह यात्रा पूरे देश मे निकली जा रही है गाजीपुर में धनईपुर गांव में अमर शहीद संजय के प्रतिमा को नमन करते हुए यात्रा के सयोंजक कैप्टन रामचन्द्र यादव ने बताया कि अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों की धरती है गाजीपुर। मैं इस बात को गर्व के साथ कह सकता हूँ आजादी की लड़ाई में इस जिले के हजारों सैनिकों ने देश के लिए अपने प्राणों की अमूल्य कुर्बानी दी है। भारत चीन के बीच सन 1962 के रेजांगला युद्ध में मारे गये शहीदों की अस्थि कलश को उनके परिवार को समर्पित करना मेरा परम सौभाग्य है। यादव महासभा के सैनिक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव सुरेन्द्र यादव कारगिल शहीद संजय की प्रतिमा कम्पोजिट विद्यालय धनईपुर देवकली के प्रांगण में आयोजित शहीद अस्थि समर्पण कार्यक्रम के आयोजक थे और उन्हीने ने बताया कि सन 1962 के युद्ध चीन-भारत के बीच लड़ा गया था। उसमें पुरे भारतवर्ष से 13 कुमाऊं रेजिमेंट के कुल 120 जवान सैनिकों ने चीन की फ़ौज के 2000 सैनिकों को मार गिराया था। लेकिन उस समय तक सैनिकों के पास हथियार तो थे पर गोलियां नहीं थी पर जंग से भागे नहीं बल्कि डटकर दुश्मन का मुकाबला करते रहे। कुल शहीदों मैं गाजीपुर के तीन जवानों की अस्थि कलश कैप्टन रामचंद्र यादव तथा फाउंडेशन के सदस्य तीन अस्थि कलश लेकर धनईपुर पहुंचे। गाजीपुर के उन तीन शहीदों में जग सिंह पुत्रप बलदेव सिंह भदीरा, बालू सिंह पुत्र शिवधारी आमा जसदेवपुर मोहम्मदाबाद तथा विश्वनाथ यादव पुत्र रामजी यादव नगदीलपुर रेवतीपुर जमानियां गाजीपुर परिवार के सदस्यों को मोमेंटो तथा अस्थि कलश देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्व सैनिक संगठन गाजीपुर के अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव व यादव महासभा गाजीपुर के सैनिक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव फौजी सुरेन्द्र यादव ने संयुक्त बयान में कहा कि हमारा संगठन सैनिकों की सुख दुख के लिए सदा समर्पित है। हम पूरे पूर्वाचल में समाज सेवा का काम कर रहे है और सैनिकों के हित के लिए शासन प्रशासन से लड़ाई लड़ रहे है हम किसी भी शहीद स्वतंत्रता सेनानी या सेवानिवृत्ति सैनिक के सम्मान में हाजिर रहते हैं। हम प्रत्येक शहीद के नाम पर सड़क स्कूल तथा प्रवेश द्वार का नाम स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यादव महासभा के सैनिक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव सुरेन्द्र यादव ने 1962 में रेजांगला शहीदों के कलश यात्रा का गाजीपुर पहुँचने अपने सैकड़ो साथियों सहित नन्दगंज में स्वागत अभिनंदन करने उनको रहने खाने की बेवस्था की इस अवसर पर कारगिल शहीद संजय यादव के छोटे भाई अजय यादव तथा ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव भूतपूर्व सैनिक ने सभी आए हुए अतिथियों का सेवा भाव से सारी व्यवस्था तथा सम्मान किया।

सभी सैनिकों ने कारगिल शहीद संजय यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जय हिंद जय भारत भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाएं तथा कैप्टन रामचंद्र यादव द्वारा सभी को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह तथा तिरंगा झंडा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उमाशंकर यादव सूबेदार उमाशंकर यादव, विशेषी सिंह कैप्टन अधिक यादव कृष्ण कुमार सिंह, कैप्टन अम्बन राम, कल्याण सिंह यादव, हनुमान जी सूबेदार ,मेजर सोबराती साहब विजय बहादुर यादव , शैलेंद्र राय, अजय यादव पप्पू यादव शहीद संजय यादव के भाई समशेर सिंह, श्री राम सिंह यादव, समीर यादव, सुबेदार अभय नाथ यादव, अजय शिव शंकर सिंह यादव, सुभाष यादव, उमाशंकर यादव, रामचंद्र यादव, गोरख यादव, जमुना यादव, श्रीराम यादव, सावन सिंह रोहिला तथा पूजा गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 
 
 

Recent Posts

See All
जपा झंडा और सांसद का स्टिकर...मामले ने पकड़ा तुल राज्यसभा सांसद के पति ने, वाहन मालिक के खिलाफ दी तहरीर!..बोले-साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश

भाजपा झंडा और सांसद का स्टिकर...मामले ने पकड़ा तुल राज्यसभा सांसद के पति ने, वाहन मालिक के खिलाफ दी तहरीर!..बोले-साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ जनवरी गुरुवार 22-1-2026 गाजीपुर

 
 
 
बड़ा हत्याकांड टला!..मौके पर नहीं पहुंचे एसपी जमीन विवाद में दबंगों ने!..आधा दर्जन महिलाओं को बेरहमी से पीटा, बाइक व कार जब्त,कुछ की हुई गिरफ्तारी

बड़ा हत्याकांड टला!..मौके पर नहीं पहुंचे एसपी जमीन विवाद में दबंगों ने!..आधा दर्जन महिलाओं को बेरहमी से पीटा, बाइक व कार जब्त,कुछ की हुई गिरफ्तारी किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार जनवरी मंगलवार 20-1-2026 गाज़

 
 
 
‼️विकास कार्यों में तेजी का भरोसा ⭕मरदह ब्लॉक के नए एडीओ पंचायत!..अजीत गुप्ता ने संभाला कार्यभार

‼️विकास कार्यों में तेजी का भरोसा ⭕मरदह ब्लॉक के नए एडीओ पंचायत!..अजीत गुप्ता ने संभाला कार्यभार सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ जनवरी शनिवार 17-1-2026 गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह विकासखंड मे

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page