पूर्व छात्र नेता पीयूष विक्रम यादव के सुपुत्र अयांश विक्रम के जन्मदिन पर!..पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन को बढावा देने हेतु ईको फ्रेंडली तरीके से मनाया।

अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुहीम चलाई जा रही है ऐसे में आम आदमी और समस्त कर्मचारियों की जिम्मेदारी प्रकृति के प्रति बढ़ जाती है ।
गौरतलब है।
पूर्व छात्र नेता पीयूष विक्रम यादव ने अपने बेटे के हाथ से पीपल का वृक्ष नसीरपुर शिव मंदिर पर लगाया गया। साथ मिलकर आरोपित किया की इसकी देखभाल की भी जिम्मेदारी ली । पीयूष विक्रम ने कहा कि हम सब लोग को जन्मदिन, पुण्य तिथि,और प्रियजनों की स्मृति में पौधारोपण करना चाहिए।
पौधे ही उपहार स्वरूप देने चाहिए इनसे हमारी आने वाली पीढ़ी के अंदर भी श्रम के प्रति निष्ठा की भावना जागृत होगी और संस्कार जन्म लेंगे ।
साथ ही लगाये हुए पौधों की देखभाल और समय पर पानी देने की जिम्मेदारी भी लेना जरूरी है वरना पौधारोपण सार्थक नहीं हो सकता।
इस अवसर पर श्री गजराज दास महाराज जी, श्री दास बाबा
श्री गोरख दास बाबा महेन्द्र दास बाबा पंतु गुप्ता प्रधान विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव (भानू) श्यामलाल यादव गोल्डन तिवारी इत्यादि मौजूद थे।
Comments