सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में!...बसन्त पंचमी के अवसर पर नौनिहालों का किया गया विधारंभ संस्कार
- alpayuexpress
- Feb 14, 2024
- 1 min read
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में!...बसन्त पंचमी के अवसर पर नौनिहालों का किया गया विधारंभ संस्कार

मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर के पक्का घाट स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसन्त पंचमी क शुभ अवसर पर विद्यालय की ओर से नौनिहालों का विधारंभ संस्कार कर शिक्षा की पहली पायदान पर कदम रखा ।वही इस संस्कार के पूर्व विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना पूजन कर विधारंभ संस्कार कराया गया ।इस संस्कार में बच्चों को कॉपी पेन्सिल देकर पगड़ी और पटका पहनकर श्रृंगार किया गया जिसके साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आये हुए अतिथियों के द्वारा नौनिहालों के जिह्वा पर मोरपंख से ॐ लिखकर रस्वादन किया गया उनकी नई कॉपी में ॐ लिखकर विधारंभ संस्कार पूर्ण किया गया ततपश्चात सभी विद्यालय के बच्चों की ओर से प्रधानाचार्य राजेश लाल के जजमान के रूप में हवन पूजन कर सभी बच्चों के लिए विद्या के देवी माँ सरस्वती से उज्ज्वल भविष्य का आशीष मांगा ।कार्यक्रम का संचालन आचार्य गोपाल एवं मधुबाला ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होने पर प्रधानाचार्य राजेश लाल श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समापन की घोषणा किया ।वही इस अवसर पर विनीत जायसवाल ,आलोक सिंह ,राजकिशन जायसवाल,वेदप्रकाश जायसवाल ,दयानन्द जायसवाल,प्रिंस यादव ,शुभम कुमार मोदनवाल,अनिल श्रीवास्तव, विजय वर्मा,कन्हैयालाल सेठ ,अनिल सोनकर,काजल किन्नर,हरिशरण वर्मा, मनीष जायसवाल,विद्यालय परिवार से गोपाल जी ,रामदरश ,कालेन्द्र पाण्डेय,शिवम,ओमप्रकाश ,साधना ,प्रवीण ,मधुबाला, गुंजन,महिमा के साथ सैकड़ों बच्चों एवं परिजनों ने कार्यक्रम में सहभाग किया ।।







Comments