सचिव–ठेकेदार की साठगांठ से सरकारी धन की लूट!...सिपाह में करोड़ों की इंटरलॉकिंग बनी भ्रष्टाचार की शिकार
- alpayuexpress
- Nov 26, 2025
- 1 min read
सचिव–ठेकेदार की साठगांठ से सरकारी धन की लूट!...सिपाह में करोड़ों की इंटरलॉकिंग बनी भ्रष्टाचार की शिकार
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
नवम्बर बुधवार 26-11-2025
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां कासिमाबाद ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा सिपाह में बन रहा लाखों रुपए खर्च से नवनिर्मित इंटरलॉकिंग रास्ता शुरुआती ही दौर में चढ़ रहा है भ्रष्टाचार की भेंट आपको बता दें कि इंटरलॉकिंग रास्ते में दोनों तरफ फोड़ेंसन में लगने वाले एक नंबर ईट की जगह घटिया किस्म के ईट का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी जांच करने वाला कोई भी सरकारी इंजीनियर सहित अधिकारी वाहां मौके पर जाकर देख नहीं रहे हैं कि कराए जा रहे कार्य में किस तरह का मटेरियल लग रहा है।
आपको बता दें कि एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए जिला प्रशासन को लगातार निर्देशित कर रही है ताकि सरकार की किसी भी परियोजना में कोई भी भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार न कर सके लेकिन यहां तो न सरकार की आदेशों का पालन हो रहा है न तो जिला प्रशासन का यहां तो भ्रष्टाचार चरम सीमा पर देखने के लिए मिल रहा है। एक नंबर ईंट की जगह पर चार नंबर के ईट का प्रयोग किया जा रहा है। अगर जिम्मेदार अधिकारी इस निर्माण कार्य में जांच करें तो ऐसी कई खामियां सामने खुलकर आ सकती हैं।






Comments