मनरेगा में "घोटाला कांड" का हुआ खुलासा!...एक ही फोटो से कई कामों का भुगतान कर लाखों की हेराफेरी
- alpayuexpress
- 2 days ago
- 2 min read
‼️अधिकारियों की मिली भगत से "भ्रष्टाचार"....‼️
मनरेगा में "घोटाला कांड" का हुआ खुलासा!...एक ही फोटो से कई कामों का भुगतान कर लाखों की हेराफेरी

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
नवम्बर शुक्रवार 14-11-2025
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर विकास खंड जखनिया के ग्राम पंचायत अमारी, भुडकुड़ा और धमराव में मनरेगा योजनाओं में लाखों का घोटाला उजागर हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि एक ही फोटो को बार-बार इस्तेमाल कर फर्जी उपस्थिति दिखाकर लाखों रुपये का भुगतान कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने 29 और 30 अक्टूबर 2025 को ही मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर को व्हाट्सएप के माध्यम से लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक व मेठ ने कंप्यूटराइज्ड फोटो का दुरुपयोग करते हुए एक ही फोटो को कई कार्यों में अपलोड कर एनएमएमएस (NMMS) ऐप पर मजदूरों की उपस्थिति दिखाई।
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई तो दूर, अफसरों ने उल्टा ₹7,67,101 का भुगतान भी करा दिया। आरोप है कि यह भुगतान 1, 3, 4 और 7 नवंबर को फर्जी मजदूरों के नाम से कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरा मामला अधिकारियों और ग्राम पंचायत कर्मियों की मिलीभगत का नतीजा है। शिकायतकर्ता ने मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर से मांग की है कि इस बड़े घोटाले में शामिल सचिव, रोजगार सेवक और मेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही फर्जी भुगतान की रकम सरकारी कोष में वापस कराई जाए। जनता अब यह पूछ रही है, जब शिकायत पहले ही दी गई थी, तो आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? मनरेगा में इस तरह का फर्जीवाड़ा यह दिखाता है कि गांव की गली से लेकर ब्लॉक दफ्तर तक भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हो चुकी हैं।









Comments