top of page
Search
  • alpayuexpress

भुल्लनपुर पीएसी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में!...डाक्टर्स की टीम ने जवानों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक।

भुल्लनपुर पीएसी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में!...डाक्टर्स की टीम ने जवानों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


वाराणसी:- सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी श्री पंकज कुमार पांडेय 'आईपीएस' द्वारा जवानों एवं उनके परिवारीजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन के दृष्टिगत वाहिनी बहुउद्देशीय हाल पिनाक मण्डपम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया। सेनानायक द्वारा आमंत्रित डाक्टर्स की टीम का अभिवादन करते हुए जवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु मंचासीन किया गया।

वाहिनी के चिकित्साधिकारी डॉ अतुल सिंह की अगुवाई में आमंत्रित डाक्टर्स में भारतीय सेना (आर्मी) अस्पताल वाराणसी से डॉ निवेदिता मिश्रा, पैनेशिया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी से डॉ आशुतोष मिश्र, मधुमेह एवं हृदयाघात मुक्त भारत अभियान का संचालन कर रही, डॉ पल्लवी मिश्रा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, ने जवानों को उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन हेतु सही तरीके से नियमित व्यायाम एवं संयमित आहार का प्रबन्धन करने हेतु जागरूक किया गया, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके। सेनानायक श्री पंकज पाण्डेय द्वारा डाक्टर्स की संपूर्ण टीम का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।

2 views0 comments
bottom of page