top of page
Search
  • alpayuexpress

भाजपा के ग़ाज़ीपुर लोकसभा चुनाव के चुनावी कार्यालय का!..डॉ•संगीता बलवंत ने फीता काटकर किया शुभारंभ

भाजपा के ग़ाज़ीपुर लोकसभा चुनाव के चुनावी कार्यालय का!..डॉ•संगीता बलवंत ने फीता काटकर किया शुभारंभ


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर में पूर्व विधायक सुभाष पासी के सैदपुर स्थित आवास पर भाजपा के ग़ाज़ीपुर लोकसभा चुनाव के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत व लोकसभा प्रभारी आरपी कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके पश्चात नारियल तोड़कर सभी ने कार्यालय में प्रवेश किया। उद्घाटन के पूर्व करीब एक घण्टे तक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यालय में ही हवन पूजन किया गया। जहां जिले भर के दिग्गज भाजपा नेताओं का जुटान हुआ और वो हवन पूजन प्रकिया में भी बैठे। उद्घाटन के बाद प्रत्याशी पारसनाथ राय अंदर आये और सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हाल जाना। इसके बाद हाल में सम्बोधित किया। कहा कि ये लोकसभा चुनाव ग़ाज़ीपुर की दिशा व दशा दोनों तय करने वाला चुनाव है। कहा कि ग़ाज़ीपुर लोकसभा 2014 के चुनाव के पहले जैसा था, उससे भी बुरी स्थिति में 2019 के चुनाव के बाद पहुंचा दिया गया। कहा कि विपक्षी दल के जनप्रतिनिधियों द्वारा जानबूझकर विकास कार्य नहीं कराया जाता है, ताकि जनता की नजर में सरकार की छवि को धूमिल किया जा सके। कहा कि वो काम नहीं करते और ठीकरा सरकार पर फोड़ देते हैं कि वो काम नहीं करने देते। कहा कि इस लोकसभा चुनाव में ग़ाज़ीपुर की बदहाली को खत्म कर एक बार फिर से विकास की राह पर ले जाने का मौका है, इसमें किसी हाल में न चूकें। राकेश त्रिवेदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी कोई भी हो, आप सभी सिर्फ कमल के फूल और प्रधानमंत्री मोदी को देखकर चुनाव में जुट जाएं। कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की आपसी एकजुटता और लगन देख विपक्षी दल भी मायूस हैं। कहा कि इस चुनाव में सभी कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं। इसके पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ ने जखनियां के हथियाराम स्थित सैकड़ों साल पुराने सिद्धपीठ पर जाकर बुढ़िया माई का दर्शन पूजन किया और महंत भवानी नन्दन यति महाराज से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अभिनव सिन्हा, शालिनी यादव, कृष्णबिहारी राय, नरेंद्र पाठक, अखिलेश सिंह, भोनूराम सोनकर, ओंकार नाथ मिश्र, श्यामकुंवर मौर्य, आशु दुबे, सुधीर पाटिल, बृजेश जायसवाल, संतोष भारद्वाज, राजाराम कुशवाहा आदि रहे।

1 view0 comments
bottom of page