झाड़-फूंक के बहाने युवती के साथ हुआ दुष्कर्म!....पीड़िता ने अपने पति को दी जानकारी, फिर हो गया मुकदम
- alpayuexpress
- Jun 12, 2023
- 1 min read
झाड़-फूंक के बहाने युवती के साथ हुआ दुष्कर्म!....पीड़िता ने अपने पति को दी जानकारी, फिर हो गया मुकदमा दर्ज

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कोतवाली भुड़कुड़ा अंतर्गत दामोदरपुर गांव की एक युवती ने गांव की ही अरविंद यादव पुत्र शिवदास यादव पर झाड़-फूंक के बहाने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया
युवती ने आज कोतवाली भुरकुरा पहुंचकर दिए प्रार्थना पत्र में गांव के ही अरविंद यादव पर झाड़-फूंक के बहाने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया उसने कहा कि झाड़-फूंक के लिए मैं अपने पति के साथ अरविंद यादव के घर गई थी जहां अरविंद ने मेरे पति को घर से बाहर बैठाया और मुझे कमरे में झाड़-फूंक के बहाने ले जाकर दुष्कर्म किया लाख मना करने के बावजूद भी अरविंद नहीं माना दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने अपने पति को सारी जानकारी दी जिसके बाद आज वह पति के साथ थाने पहुंचकर मुकदमा पंजीकृत करवाया प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 60/23 धारा 376 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है अभियुक्त की तलाश की जा रही है।







Comments