top of page
Search

जीएसटी बिल मांगते ही भड़का दुकानदार!...हंसराजपुर के शिवगंगे वस्त्रलोक पर लगा गंभीर आरोप

  • alpayuexpress
  • 2 days ago
  • 2 min read

जीएसटी बिल मांगते ही भड़का दुकानदार!...हंसराजपुर के शिवगंगे वस्त्रलोक पर लगा गंभीर आरोप


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ



नवम्बर मंगलवार 25-11-2025

गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर हंसराजपुर स्थित शिवगंगे वस्त्रलोक, रेडीमेड गारमेंट्स एवं दुल्हा घर में ग्राहकों के साथ बदसलूकी और बिलिंग में गड़बड़ी का आरोप सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को न तो सही व्यवहार मिलता है और न ही खरीद का ओरिजिनल बिल।

सूत्रों के अनुसार, दुकान पर ग्राहकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और जीएसटी बिल की मांग करने पर भी उन्हें सही बिल जारी नहीं किया जाता। ग्राहकों ने आरोप लगाया है कि दुकानदार द्वारा टैक्स और कीमतों में हेराफेरी की जाती है, जबकि भुगतान पूरा लेने के बावजूद बिल देने से इंकार कर दिया जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राहक जैसे ही कीमत या बिल पर सवाल उठाते हैं, दुकानदार बदतमीजी पर उतर आता है। कई बार विवाद इतना बढ़ जाता है कि मामला झगड़े की स्थिति तक पहुंच जाता है।

ग्राहकों ने बताया कि नई खरीदारी, शादी−समारोह या त्योहारों के समय यहां भीड़ रहती है, जिसका फायदा उठाकर गलत रेट और बिना बिल के बिक्री की जाती है।

ग्राहकों ने प्रशासन और जीएसटी विभाग से ऐसी दुकानों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि उपभोक्ताओं के साथ हो रहे धोखे और अनियमितता पर रोक लगे। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर इस तरह की दुकानें बिना जांच और नियमों के चलती रहीं तो आम उपभोक्ता लगातार ठगी और गलत व्यवहार का शिकार होता रहेगा।

मामले के संबंध में जब दुकानदार से जानकारी निकालने का प्रयास किया गया तो समाचार लिखे जाने तक संपर्क न होने के चलते मामले की जानकारी नहीं निकल पाई।

 
 
 

Recent Posts

See All
सचिव–ठेकेदार की साठगांठ से सरकारी धन की लूट!...सिपाह में करोड़ों की इंटरलॉकिंग बनी भ्रष्टाचार की शिकार

सचिव–ठेकेदार की साठगांठ से सरकारी धन की लूट!...सिपाह में करोड़ों की इंटरलॉकिंग बनी भ्रष्टाचार की शिकार सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ नवम्बर बुधवार 26-11-2025 ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां कासिमाबाद

 
 
 
जीएसटी बिल मांगते ही भड़का दुकानदार!...हंसराजपुर के शिवगंगे वस्त्रलोक पर लगा गंभीर आरोप

जीएसटी बिल मांगते ही भड़का दुकानदार!...हंसराजपुर के शिवगंगे वस्त्रलोक पर लगा गंभीर आरोप सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ नवम्बर मंगलवार 25-11-2025 गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर हंसराजपुर स्थित शिवग

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page