क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान पर तीन दिवसीय!...प्रशिक्षण सहायक विकास अधिकारी आई एस बी का हुआ उद्घाटन
- alpayuexpress
- 1 day ago
- 1 min read
क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान पर तीन दिवसीय!...प्रशिक्षण सहायक विकास अधिकारी आई एस बी का हुआ उद्घाटन

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
सितम्बर मंगलवार 23-9-2025
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान जनपद गाजीपुर में दिनांक 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक चल रहे तीन दिवसीय आवासीय सहायक विकास अधिकारी आई एस बी पुनश्चर्य का उदघाटन आचार्य पंकज श्रीवास्तव क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान एवं सत्र प्रभारी राधा रमन प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया l उक्त प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश सरकारी सेवा आचरण नियामावली, nrlm एवं कंप्यूटर से सम्बंधित विषयो पर कुशल प्रशिक्षण हेतु विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रतिभागी कुशल मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है वार्ताकार बैधनाथ राम सेवा निवृत मुo विo अ o वीo केo श्रीवास्तव सेवा निवृत सहायक विकास अधिकारी एवं शोभनाथ शर्मा मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहाहै उक्त प्रशिक्षण 24 सितम्बर को समाप्त होगा l इस अवसर आचार्य पंकज श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण की बारीकीयो से प्रतिभागियों को अवगत कराया उक्त प्रशिक्षण के प्रभारी राधारमण प्रसाद का प्रशिक्षण निष्पादन में विशेष योगदान रहा प्रशिक्षण मे सहायक प्रभारी संजय कुमार मौर्य भी उपस्थित रहे l
Comments