top of page
Search

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार पार

  • alpayuexpress
  • Jul 21, 2020
  • 3 min read

ree

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार पार


जुलाई मंगलवार 21-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


अकेले सोमवार को पूरे प्रदेश में निकले 1924 मरीज


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। सोमवार को राज्य में 1924 नए मरीज मिले हैं। राज्य में दो बार कोरोना के नए मामलों की संख्या दो हजार को पार कर गई है। इससे पहले रविवार को 2250 नए मरीज मिले थे। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या थी। इसी प्रकार 16 जुलाई को 2083 मरीज मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 51,323 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 46 और लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक कुल 1192 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। वहीं 30,831 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 19,137 हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच का दायरा बढ़ा तो संक्रमित मरीजों की संख्या में डेढ़ फीसद का उछाल आया। एक जून को प्रदेश में 8011 नमूनों की जांच हुई थी तब इनमें 296 पाजिटिव निकले थे, यानी जितने लोगों के नमूनों की जांच हुई उनमें से 3.6 फीसद लोगों में संक्रमण पाया गया। अब 19 जुलाई को प्रदेश में 44,123 नमूनों की जांच हुई तो इसमें से 2250 लोग कोरोना पाजिटिव निकले। यानी जितने लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ उसमें से पांच फीसद संक्रमित निकले। जाहिर है कि जांच ने तेजी पकड़ी तो संक्रमित लोगों की संख्या में डेढ़ प्रतिशत का उछाल आया। राज्य में अब तक 15 लाख 13 हजार 827 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश बीते 24 घंटे में जिन 46 लोगों की मौत हुई, उनमें कानपुर में 10, लखनऊ में पांच, प्रयागराज में चार, झांसी में तीन और मुरादाबाद, बरेली, महाराजगंज, उन्नाव व बागपत में दो-दो तथा मेरठ, नोएडा, सहारनपुर, फिरोजाबाद, वाराणसी, बस्ती, बाराबंकी, गाजीपुर, संभल, देवरिया, फतेहपुर, मीरजापुर और हमीरपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। वहीं जो नए 1924 मरीज मिले, उनमें आगरा में 11, मेरठ में 18, नोएडा में 107, लखनऊ में 282, कानपुर में 174, गाजियाबाद में 70, सहारनपुर में 19, फिरोजाबाद में पांच, मुरादाबाद में 22, वाराणसी में 122, रामपुर में छह, जौनपुर में 71, बस्ती में 26, बाराबंकी में 20, अलीगढ़ में 32, हापुड़ में 26, बुलंदशहर में 11, सिद्धार्थनगर में सात, अयोध्या में 11, गाजीपुर में 68, अमेठी में एक, आजमगढ़ में 12, बिजनौर में 16, प्रयागराज में 67, संभल में 23, बहराइच में तीन, संत कबीर नगर में 33 संक्रमित मिले हैं।

इसी प्रकार प्रतापगढ़ में तीन, मथुरा में 27, सुल्तानपुर में 43, गोरखपुर में 66, मुजफ्फरनगर में 13, देवरिया में 10, रायबरेली में चार, गोंडा में 13, अंबेडकर नगर में दो, बरेली में 55, इटावा में दो, हरदोई में 15, महाराजगंज में 12, फतेहपुर में चार, कौशांबी में छह, कन्नौज में 19, पीलीभीत में 10, शामली में 14, बलिया में 38, जालौन में 10, सीतापुर में एक, बदायूं में छह, बलरामपुर में 10, भदोही में तीन, झांसी में 59, मैनपुरी में 14, मीरजापुर में 11, फर्रुखाबाद में 13, उन्नाव में तीन, बागपत में पांच, औरैय्या में 21, श्रावस्ती में एक, एटा में एक, बांदा में 12, हाथरस में एक, मऊ में नौ, चंदौली में 35, कानपुर देहात में तीन, शाहजहांपुर में दो, कासगंज में 23, कुशीनगर में 16, महोबा में नौ, सोनभद्र में 35 और ललितपुर में दो नए मरीज मिले हैं।

मुरादाबाद में एक दनि में 90 कोरोना संक्रमित मलि, दो की मौत : सोमवार शाम लखनऊ से मिली रिपोर्ट में मुरादाबाद के 71 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच प्रथमा बैंक, तीन बंधन बैंक कर्मचारी, लाइनपार, खुशहालपुर, मूंढापांडे, विजय नगर, कंजरी सराय, बाला की सराय, पीतल बस्ती, नागफनी, बगला गांव, जयंतीपुर, नवाबपुरा, आदर्श नगर, लाइनपार चाऊ की बस्ती, असालतपुरा, पटेल नगर, महबुल्ला गंज, सिविल लाइन, अगवानपुर के रहने वाले शामलि है। सुबह 19 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इन्हें मिलाकर एक ही दिन 90 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं टीएमयू अस्पताल में डिप्टी गंज के 65 वर्षीय एवं कटघर के 60 वर्षीय बीमार की मौत हो गई।

 
 
 

Recent Posts

See All
कचरा बीनने वाले बच्चों को कांस्टेबल पहुँचाया स्कूल… जेल प्रहरी अनिल की मिसाल ने बदल दी 10 ज़िंदगियां

कचरा बीनने वाले बच्चों को कांस्टेबल पहुँचाया स्कूल… जेल प्रहरी अनिल की मिसाल ने बदल दी 10 ज़िंदगियां सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ दिसम्बर सोमवार 1-12-2025 गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर पुलिस जो

 
 
 
कोडिन कफ सिरप की अवैध बिक्री बेनकाब!...लखनऊ से जारी पत्र ने खोली पोल,सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

कोडिन कफ सिरप की अवैध बिक्री बेनकाब!...लखनऊ से जारी पत्र ने खोली पोल,सात लोगों पर मुकदमा दर्ज सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ नवम्बर शुक्रवार 28-11-2025 ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से जहां पर मामला तब सामने आ

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page