
अगस्त बुधवार 26-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
आपराधिक घटनाएं न होःआईजी
गाजीपुर। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय का भ्रमण किया। इसके बाद राइफल क्लब में पुलिस अधीक्षक के साथ समस्त राजपत्रित अधिकारियों-थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। इसमें उन्होंने शासन द्वारा चिन्हित अपराधिक माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा की। गिरोहबंद अधिनियम (गैंगेस्टर एक्ट) की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्रवाई का निर्देश दिया। अभियान में जिन थाना प्रभारियों द्वारा अपेक्षा के अनुरूप कार्रवाई नहीं की गई है, उनको कार्रवाई में सुधार लाने को कहा। थाना प्रभारियों को जनसमस्याओं को नियमित रूप से सुनने और उसके त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि आपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। ऐसे शस्त्रधारक, जिनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज है, उनके शस्त्र लाइसेंस निलंबन-निरस्तीकरण करने और ऐसे शस्त्रधारक, जिनके शस्त्र का उपयोग अपराधिक कार्यों में हो रहा है, उनके विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। मुहर्रम त्योहार के संबंध में सतर्कता बरतने तथा कोविड-19 के तहत शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में शांति बनाए रखने का निर्देश दिया। कहा कि आपराधिक घटनाएं न हो, इसके लिए प्रभावी गश्त, पेट्रोलिंग किया जाए। जिले में गठित पुरानी घटनाएं, जिनका अनावरण नहीं हुआ है, उनका शीघ्र अनावरण किया जाए।
Comments