अगस्त शनिवार 15-8-2020
अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस
गाजीपुर। जिले में गुरूवार को बार फिर से कोरोना की गति तेज रही। एक ही दिन में शतक लगाने से 3 कदम दूर रहने के बावजूद कोरोना गाजीपुर में दो हजारी हो गया। एक ही दिन में मिले 97 नए मरीजों के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2002 हो गई। जिसमें से 1269 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 14 की मौत भी हो चुकी है। जिले में कुल 733 एक्टिव मरीज हैं। जिले में मिले नए मरीजों के क्रम में जबुरना कुशी में 1, देवल गहमर में 1, गोड़ी मोहम्मदाबाद में 1, गोठौली ददरा में 1, भुजहुआं सौना में 1, नपं दिलदानगर में 1, सेवराई भदौरा में 2, महना में 1, नंदगंज में 4, बेलासी में 1, देवसिहा में 2, सैदपुर में 1, सरौली में 3, श्रीगंज में 1, देवकली पीएचसी पर 1, डीएचओ ऑफिस में 1, बीकापुर में 1, पुलिस लाइन में 1, गोराबाजार में 1, सुभाष नगर सदर में 1, मुगलपुरा पोस्ताघाट पर 1, पुलिस लाइन कालोनी में 1, पीरनगर में 1, सदर कोतवाली में 1, हथियाराम जखनियां में 1, उधारनपुर में 2, बयेपुर देवकली में 1, करंडा में 1, मदनहीं करंडा में 1, सोनबरसा में 1, बहराइच में 1, खालिसपुर मनिहारी में 1, दम्दोपुर मरदह में 1, मोहम्मदाबाद के यूसुफपुर में 1, बच्छलपुर में 5, वार्ड 13 में 1, बसउ का पुरा में 1, सेमरा में 1, दाउदपुर में 1, शाहनिंदा वार्ड 14 में 6, वार्ड 20 में 1, वार्ड 15 में 1, गोड़ी खैरबाज में 1, कनुआन में 2, चौक में 1 कोतवाली में 1, डेढ़गावां में 2, रजदेपुर देहाती में 1, सुहवल थाने में 2, मेदनीपुर ताड़ीघाट में 1, सादात में 3, नंदरौल बौरवां में 1, सैदपुर में 1, सादी भादी में 1, बेलहरी में 1, सिंगारपुर बेलहरी में 2, रामपुर खानपुर में 6, वार्ड 4 सैदपुर में 2, देवचंदपुर टड़वां में 1, बहुरा खानपुर में 1, बाराचंवर के करीमुद्दीनपुर में 1, सिलाइच में 1, गौसपुर में 1, खड़हरा में 1, जमानियां पीएचसी पर 1, स्टेट बैंक में 1 व जमानियां क्षेत्र में 2 संक्रमित मिले।
Comments