top of page
Search
  • alpayuexpress

कई दिनों के बाद खुले बैंक, बाहर व बैंक परिसर में घूम रहे संदिग्धों के नाम-पते दर्ज करती दिखी पुलिस

कई दिनों के बाद खुले बैंक, बाहर व बैंक परिसर में घूम रहे संदिग्धों के नाम-पते दर्ज करती दिखी पुलिस


नवम्बर बुधवार 18-11-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस



सैदपुर। बीते कई दिनों तक त्योहारों के चलते बंद रहे बैंक मंगलवार को खुले। इस दौरान जहां बैंकों में भारी भीड़ रही, वहीं ऐहतियात के तौर पर पुलिस टीम भी सतर्क रही और बैंकों में लगातार चक्रमणशील रही। साथ ही बैंक परिसर व बैंकों के आस पास खड़े संदिग्ध लोगों से सख्ती से पूछताछ की गई और उनके नाम-पते लिखकर ही उन्हें छोड़ा गया। गौरतलब है कि 4 दिनों से बैंक बंद हैं। इस दौरान दीपावली पर्व पर हुई बिक्री के रूपयों को जमा करने के लिए लगभग सभी व्यापारी बैंक पहुंचे थे। ऐसे ही मौकों की ताक में उचक्के रहते हैं। जिसके चलते पुलिस टीम सतर्क रही और जांच में जुटी रही।

1 view0 comments
bottom of page