श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के!...पूव॔ अध्यक्ष स्वर्गीय विश्राम सिंह की 21 वीं पुण्य तिथि पर ग्राम वासियों ने दी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
अगस्त रविवार 4-8-2024
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर ग्राम पंचायत यूसुफपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व वरिष्ठ समाज सेवि पंचम सिंह के द्वारा अपने गोलोकवासी पिता जी की 21 वीं पुण्य तिथि पुष्पांजलि अर्पित कर अपनें आवास मनाया गया। स्वर्गीय विश्राम सिंह प्रधानाध्यापक प्राइमरी विद्यालय यूसुफ़पुर में रहें व आजीवन श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष व स्टार अभिनय कर्ता रहें। वह सनातनी हिन्दुत्व के अग्रदूत के साथ गांव क्षेत्र के गरीबों के दुःख दर्द में मसीहा थे। उनकें उत्तराधिकारी के रुप में पंचम सिंह एकलौते पुत्र द्वारा जो इस समय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि यूसुफपुर है विकास खण्ड मनिहारी के सबसे युवा प्रधान जय विक्रम सिंह "गोलू" के प्रतिनिधि पंचम सिंह द्वारा यूसुफपुर के सवा॔गींण विकास में गाजीपुर जनपद में एक मिशाल कायम कियें है।
आज अपनें पिता जी की 21 वीं पुण्य तिथि पर ग्राम वासियों को तोहफा के रुप में अपनें संकल्पको दोहराया जिन भी परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होंनें के पश्चात गांव में नवनिर्मित श्मसान पर अन्त्येष्टि क्रिया करनें वालें को अन्त्येष्टि (शवदाह) में लगनें वाली लकड़ी के साथ चिता में जलने वाली सारी सामग्री सभी के लिए नि:शुल्क मेरे द्वारा सेवार्थ रहेगां और उनके त्रयोदशाह (ब्रम्हभोज) में लगनें वालें सिलन्डर गैस बाटला जितना खर्च होगा वह मेरें तरफ से नि: शुल्क सेवार्थ रहेगा व मृतका के पुत्री व परिवार में लड़की की शादी में भी लगनें वालें गैस बाटला भी नि:शुल्क सेवार्थ रहेगा जो मैं पहले भी यह सेवा ग्राम वासियों को समरर्पित था और जब तक हम ग्राम प्रधान पद पर सेवार्थ रहेंगें तब तक सेवार्थ रहेगा। पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली देने वाले राजेश जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष) श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट महाकवि जनार्दन सिंह "सवा॓॔दय" रामरतन सिंह प्रमोद दुबे रामअवध गुप्ता सत्येन्द्र तिवारी इद्रीश अहमद जयशंकर मौर्या हरेन्द मौर्या मूलचन्द मासूम डॉक्टर पूकार रामश्रय भारद्वाज गोपाल सिंह मास्टर धर्मचंद्र वर्मा शिवशंकर सिंह इत्यादि लोगों ने तस्बीर पर माल्याप॔ण कर श्रद्धांजली दी।
Comments