मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया I प्रतिभागी छात्रों की प्रस्तुत
- alpayuexpress
- Nov 15, 2022
- 1 min read
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया I प्रतिभागी छात्रों की प्रस्तुति।

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। बाल दिवस के अवसर पर सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल बोरशिया गाजीपुर में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के प्रिय पं0 जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया I आज मॉर्निंग असेंबली में सभी शिक्षक गण बच्चों की जगह विभिन्न क्रियाकलाप जैसे प्रार्थना, प्रतिज्ञा, विचार प्रस्तुति, विषय बिंदु इत्यादि प्रस्तुत किए I बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के को-करिकुलर कमेटी द्वारा 'पोयट्री रेसिटेशन कंपटीशन 2022' आयोजित किया गया था जिसमें विद्यालय के सभी हाउस के बच्चों ने उसमें उत्सुकता पूर्वक भाग लिए I कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया I प्रतिभागी छात्रों की प्रस्तुति से गदगद मुख्य अतिथि प्रोफेसर आनंद सिंह ने बच्चों को छोटी-छोटी अच्छी आदतों को अपनाने के लिए एवं जीवन में हमेशा खुश रहने के लिए सुझाव दिया I उन्होंने कहा की हमें अपना जीवन सिर्फ अपने लिए नहीं जीना चाहिए बल्कि अपने समाज के लिए, अपने देश के लिए एवं असहाय लोगों के लिए जीना चाहिए, वैसे व्यक्ति ही जीवन में कुछ अच्छा करते हैं और पंडित जवाहरलाल नेहरू की तरह प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा करते है I
Comments