ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था युवक!..सम्भवत संतुलन बिगड़ने से गिरकर हुआ गंभीर रूप से घायल
- alpayuexpress
- Apr 4, 2023
- 1 min read
ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था युवक!..सम्भवत संतुलन बिगड़ने से गिरकर हुआ गंभीर रूप से घायल

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहा पर थाना क्षेत्र के रफ्फीपुर गांव में ट्रेन के दरवाजे पर बैठा एक युवक अज्ञात परिस्थितियों में गिरकर लहूलुहान हो गया। जिसके बाद गांव के लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस के सहयोग से उसे लेकर सीएचसी आये। जहां गम्भीर व अचेत हालत में रेफर कर दिया गया। युवक करीब 25 वर्ष का है और उसने सफेद छींटे वाली शर्ट व नीली जीन्स पहनी थी। वो ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था। तभी सम्भवतः संतुलन बिगड़ने से गिर गया। उसके अचेत होने व जेब से कोई दस्तावेज आदि न मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल गम्भीर हाल में उसे रेफर किया गया है।
Comments