जिला जेल परिसर में धरने पर बैठे दो बंदी रक्षक!...जेल अधीक्षक पर लगाया गलत तरीके से ट्रांसफर करने का
- alpayuexpress
- Dec 14, 2022
- 1 min read
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
जिला जेल परिसर में धरने पर बैठे दो बंदी रक्षक!...जेल अधीक्षक पर लगाया गलत तरीके से ट्रांसफर करने का आरोप

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर एक ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर ऐसा लगता है कि पुलिस कर्मियों को भी अपने हक और न्याय के लिए अब धरने का सहारा लेना पड़ रहा है आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला जिला जेल के दो बंदी रक्षक धरने पर बैठे हैं।धरने पर बैठे बंदी रक्षकों ने जेल अधीक्षक पर गलत तरीके से ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है।इस दौरान बंदी रक्षकों ने जेल अधीक्षक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहाकि जेल के अंदर जेल मैन्युअल पालन नही किया जा रहा है।जबकि बंदी रक्षकों के आरोपों को जेल अधीक्षक ने सभी आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहाकि दिनों बंदी रक्षक अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।जेल अधीक्षक ने कहाकि दोनों बंदी रक्षकों का आचरण बेहद अनुशासनहीन और खराब रहा है।उन्होंने कहाकि दोनों बंदी रक्षकों पर कई बार दंडात्मक कार्यवाही भी हो चुकी है।उन्होंने कहाकि की दोनो बंदी रक्षक अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कृत्य करते रहे हैं।
Comentários