top of page
Search

स्वर्ण जयंती महोत्सव में!...हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद सभागार का किया लोकार्पण

  • alpayuexpress
  • Nov 10, 2024
  • 3 min read

स्वर्ण जयंती महोत्सव में!...हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद सभागार का किया लोकार्पण


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


नवम्बर शनिवार 9-11-2024

गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर मरदह क्षेत्र के सुभाष इण्टर कॉलेज घरिंहा में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया।जिले का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सुभाष इण्टर कॉलेज के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे पहुंचे उसके बाद नेताजी सुभाषचन्द्र बोस व विद्यालय के संस्थापक स्व.दूधनाथ सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए,स्वर्ण जयंती सभागार का उद्घाटन किया।परिसर में राज्यपाल महोदय के राजकीय सम्मान में पुलिस के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया जिसकी सलामी राज्यपाल ने ली। तत्पश्चात बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति भाव को जागृत किया। साथ छात्र छात्राओं ने दर्जनों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको भाव-विभोर किया।

मंच पर उपस्थित राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला व‌‌ विशिष्ट अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर आर.के.सिन्हा पूर्व कुलपति श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा जम्मू-कश्मीर व प्रोफेसर प्रभाशंकर शुक्ला कुलपति पूर्वोत्तर पर्वतीय केन्द्रीय विश्वविद्यालय शिलांग मेघालय का परिचय,स्वागत, माल्यार्पण,अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालय परिवार ने अभिनंदन किया।मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पा अर्चन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया।विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर प्रमेन्द्र सिंह ने स्वागत भाषण देते विद्यालय के वातावरण से सभी को परिचित कराया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रबंध तंत्र के संस्थापक सदस्य, अवकाश प्राप्त शिक्षक,कर्मचारी एवं पुरातन 15‌ छात्र छात्राओं को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।साथ ही साथ कालेज की स्वर्ण जयंती पत्रिका का विमोचन व नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद स्वर्ण जयंती सभागार का लोकार्पण भी अतिथियों के द्वारा किया गया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान के पचास वर्ष पूर्ण होना गौरव की अनूभूति कराता है।ऐसे आयोजन से समाजिक समरसता का भाव विकसित होता है जिसमें पुरातन समागम का संगम हो वहां चारों ओर विद्या की देवी मां सरस्वती वास करती है।आगे शिक्षा पद्धति व व्यवस्था को सुदृढ़ और मजबूत बनाएं रखने के लिए शिक्षकों से आवाहन किया की आप अपने जीवन को जब दूसरे के लिए जब समर्पित करें तो उस दरम्यान कोई भेदभाव ना करें,जब ऐसा माहौल किसी भी छात्र-छात्राओं को प्राप्त होगा तो वह निश्चित रूप से सशक्त और मजबूत होकर देश के विकास में योगदान देने योग्य बनकर शिक्षक समाज का मान बढ़ाने का कार्य करेगा।शिक्षा ग्रहण करना सभी लोगों का मौलिक अधिकार है,शिक्षा के माध्यम से सर्व समाज का सार्वगींण विकास और उत्थान है।सभी लोगों को इसके लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है।आज मैं इस ग्रामीण अंचल के शिक्षण संस्थान में आकर धन्य महसूस कर रहा हूं।जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर संचालित हो रहा है।नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने एक ऐसी फौज की स्थापना की जो इतिहास के पन्नों में अमर हो गई। जब सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी से पहले सिंगापुर में अस्थायी सरकार की स्थापना की थी।इसे ‘आजाद हिंद सरकार’ के नाम से जाना जाता है।सुभाष इण्टर कालेज से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने शिक्षा ग्रहण करके देश के विभिन्न हिस्सों में अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए।देश के प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं।मै सभी लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।इस मौके पर प्रबंधक कलावती सिंह,प्रधानाचार्य उदयनरायण सिंह,

राजेंद्र देव पाण्डेय,श्यामनरायण,प्रभुनाथ यादव, मनोज सिंह,अजय प्रकाश यादव,प्रधान आशा सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह,जितेन्द्रनाथ पाण्डेय,अनुराग सिंह,डॉ सानंद सिंह,मुकेश कन्नौजिया, चन्द्रभान सिंह,सर्वानंद सिहं,अमरजीत सिंह,शशीप्रकाश सिहं,प्रेमनारायण सिंह,सुधांशु शेखर सिंह,विशाल सिहं, अभिषेक सिंह,वेदप्रकाश पाण्डेय, तारकेश्वर सिंह,सुनील कुमार सिंह, धनंजय चौबे,धनंजय ओझा, विनोद कुमार, प्रवीण यादव,अरविन्द कुमार,शेर बहादुर सरोज,घूरा राम,मधुप्रेमा सिंह, वेदप्रकाश सिंह, विपिन गुप्ता,आंचल विश्वकर्मा,आरती यादव,गीता कन्नौजिया, रामजी राम, अशोक कुमार वर्मा,रामजीत राजभर,उमरावती, सावित्री, कस्तूरी, प्रमिला,कौशिल्या आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति व संचालन वकील हाईकोर्ट पवन कुमार सिंह ने किया।

 
 
 

Recent Posts

See All
जपा झंडा और सांसद का स्टिकर...मामले ने पकड़ा तुल राज्यसभा सांसद के पति ने, वाहन मालिक के खिलाफ दी तहरीर!..बोले-साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश

भाजपा झंडा और सांसद का स्टिकर...मामले ने पकड़ा तुल राज्यसभा सांसद के पति ने, वाहन मालिक के खिलाफ दी तहरीर!..बोले-साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ जनवरी गुरुवार 22-1-2026 गाजीपुर

 
 
 
बड़ा हत्याकांड टला!..मौके पर नहीं पहुंचे एसपी जमीन विवाद में दबंगों ने!..आधा दर्जन महिलाओं को बेरहमी से पीटा, बाइक व कार जब्त,कुछ की हुई गिरफ्तारी

बड़ा हत्याकांड टला!..मौके पर नहीं पहुंचे एसपी जमीन विवाद में दबंगों ने!..आधा दर्जन महिलाओं को बेरहमी से पीटा, बाइक व कार जब्त,कुछ की हुई गिरफ्तारी किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार जनवरी मंगलवार 20-1-2026 गाज़

 
 
 
‼️विकास कार्यों में तेजी का भरोसा ⭕मरदह ब्लॉक के नए एडीओ पंचायत!..अजीत गुप्ता ने संभाला कार्यभार

‼️विकास कार्यों में तेजी का भरोसा ⭕मरदह ब्लॉक के नए एडीओ पंचायत!..अजीत गुप्ता ने संभाला कार्यभार सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ जनवरी शनिवार 17-1-2026 गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह विकासखंड मे

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page