सीएमओ ने कहा झोलाछाप हॉस्पिटल पर होगी कार्यवाही!...गरीब जनमानस हो जाते हैं झोलाछाप हॉस्पिटलों के चंग
- alpayuexpress
- Nov 4, 2023
- 1 min read
सीएमओ ने कहा झोलाछाप हॉस्पिटल पर होगी कार्यवाही!...गरीब जनमानस हो जाते हैं झोलाछाप हॉस्पिटलों के चंगुल में फंसकर मौत के शिकार

अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है जहां दिलदारनगर थाना क्षेत्र के बड़ी नहर रोड दिलदारनगर में शास्वत हॉस्पिटल बेखौफ होकर हॉस्पिटल चला रहा है आप को बता दें कि जनपद में आए दिन प्राइवेट अस्पतालों से नए-नए मामले आए दिन देखने और सुनने को मिलते हैं किसी भी कैजुअल्टी के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल अपना बोरिया बिस्तर बांधकर भाग खड़े होते हैं लेकिन वहीं विभाग के आला अधिकारियों की मिली भगत से आए दिन लगातार जनपद में नए-नए हॉस्पिटल खुलते नजर आ रहे हैं ऐसे में बात करें अगर मान्यता की तो विभाग में रजिस्ट्रेशन तो है

लेकिन ना ही कोई एमबीबीएस एमडी डॉक्टर बैठता है फिर भी बोर्ड पर बड़े-बड़े अक्षरों में एमबीबीएस एमडी समेत कई डॉक्टरों की डिग्रियां लिखी जाती है साथ ही उन्हें आन काल आने का बहाना दिया जाता है या फिर परमानेंटली बैठने की बात करें तो कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल में एमबीबीएस एमडी डॉक्टर नहीं बैठता है और नहीं एमबीबीएस एमडी डॉक्टर के द्वारा किसी का सीजर और ऑपरेशन किया जाता है वह इस मामले की शिकायत सीएमओ गाज़ीपुर को करने के बाद सीमा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।







Comments