top of page
Search

सराहनीय कार्य की हो रही प्रशंसा!...युवा ग्राम प्रधान पति पप्पू यादव ने 251 जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कर 551 लोगों को कराया जलपान

  • alpayuexpress
  • Jan 22, 2025
  • 2 min read

सराहनीय कार्य की हो रही प्रशंसा!...युवा ग्राम प्रधान पति पप्पू यादव ने 251 जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कर 551 लोगों को कराया जलपान

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जनवरी बुधवार 22-1-2025

गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर बुधवार को ब्लाक के तांती ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति ही वर्ष भी ठंड से ठिठुरते गरीबों,दिब्यागों व जरूरतमंदों के बीच समारोह पूर्वक 251 कंबल का वितरण करते हुए आपसी भाईचारा सद्भाव के मजबूती के लिए 551 लोगों समरसता जलपान कराया गया।इस अवसर पर सपा नेता डां अनील यादव ने कंबल वितरित करते हुए कहा कि यह एक नेक कार्य है दूसरे की मदद करके ही व्यक्ति महान बन सकता ऐसे कार्य से आयोजक पुण्य के भागी बनते हैं।

सपा नेता जहुराबाद व रसड़ा विधानसभा महेन्द्र चौहान ने कहा कि बढ़ रहा है जंगीपुर- फल रहा है जंगीपुर-ग्राम सभा ताती के होनहार नौजवान ग्राम प्रधान पति पप्पू यादव के द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम सराहनीय है।तांती गांव की महान जनता का आशीर्वाद सदा इस नेक दिल नौजवान को मिलता रहे जिससे यह नौजवान गरीबों की सेवा में तत्पर रहे।पूर्व जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सुभाष राम ने कहां कि जिसको कंबल की आवश्यकता थी ऐसे जरूरतमंदों को दिया गया,और ऐसे ही हर एक समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए ठंड में लोगों को एक पर्दा मिल जाए जिसके लिए प्रधान प्रतिनिधि की भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं और आगे भी उम्मीद करता हूं कि ऐसे कार्य करते रहे जिससे जनमानस में इनका एक अच्छा संदेश चला जाएं।राजेंद्र यादव प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि असहाय,विधवा,दिव्यांग और गरीब तबके के लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबल वितरित किया गया।यह भी कहा कि सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना सभी ग्राम प्रधानों कर्तव्य है।समाज के हर व्यक्ति को ऐसे कार्यों में सहयोग देना चाहिए।सुजीत कुमार समाजवादी पार्टी बाबा साहेब वाहिनी जिलाध्यक्ष ने कहा कि कंबल वितरण ऐतिहासिक कदम और कहा कि जो लाचार हैं,उन्हें यह सहायता अवश्य मिलनी चाहिए,ठंड से किसी की जान न जाय इसके लिए समाज के सभी वर्गों को सोचना होगा,हम सभी का कर्तव्य भी है और धर्म भी है कि हम अपने समाज के दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद करें।ग्राम प्रधान सुमन यादव ने कहा कि

जरूरतमंद, असहाय, मजदूर, दिव्यांग-विधवा व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण क्रमशः जारी रहेगा,सेवा करना ही मेरा परम कर्तव्य है.तांती के सम्मानित नागरिकों को कभी नहीं भूल सकती और उनके कल्याण के साथ गांव के कोने-कोने में हर स्तर पर विकास का काम करूंगी।राहुल यादव उर्फ पप्पू प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि गांव से जुड़े लोगों की हमेशा सेवा में तत्पर हूं।ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है।कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता रहूंगा।इस मौके पर लोकगीत गायक शिवमुनि यादव,प्रधानाचार्य

रामविलास यादव,पूर्व प्रधान रामनवमी राम,रामकृत साधू, रंगीला यादव,उपेन्द्र यादव,प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार,राम दुलारे यादव,सुनील राम,शशी कुमार,दीपांशु यादव,दीपक यादव,शम्भू राम सेवानिवृत्त शिक्षक मौजूद रहे।सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन युवा सपा नेता राकेश यादव ने किया तथा अंत में सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त व कृतज्ञता ज्ञापित लल्लन यादव ने किया।

 
 
 

Recent Posts

See All
जपा झंडा और सांसद का स्टिकर...मामले ने पकड़ा तुल राज्यसभा सांसद के पति ने, वाहन मालिक के खिलाफ दी तहरीर!..बोले-साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश

भाजपा झंडा और सांसद का स्टिकर...मामले ने पकड़ा तुल राज्यसभा सांसद के पति ने, वाहन मालिक के खिलाफ दी तहरीर!..बोले-साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ जनवरी गुरुवार 22-1-2026 गाजीपुर

 
 
 
बड़ा हत्याकांड टला!..मौके पर नहीं पहुंचे एसपी जमीन विवाद में दबंगों ने!..आधा दर्जन महिलाओं को बेरहमी से पीटा, बाइक व कार जब्त,कुछ की हुई गिरफ्तारी

बड़ा हत्याकांड टला!..मौके पर नहीं पहुंचे एसपी जमीन विवाद में दबंगों ने!..आधा दर्जन महिलाओं को बेरहमी से पीटा, बाइक व कार जब्त,कुछ की हुई गिरफ्तारी किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार जनवरी मंगलवार 20-1-2026 गाज़

 
 
 
‼️विकास कार्यों में तेजी का भरोसा ⭕मरदह ब्लॉक के नए एडीओ पंचायत!..अजीत गुप्ता ने संभाला कार्यभार

‼️विकास कार्यों में तेजी का भरोसा ⭕मरदह ब्लॉक के नए एडीओ पंचायत!..अजीत गुप्ता ने संभाला कार्यभार सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ जनवरी शनिवार 17-1-2026 गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह विकासखंड मे

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page