समाज सेवी व शिक्षक पंचम सिंह के सहयोग से!..श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" मंदिर के गुम्बज का निर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ
- alpayuexpress
- Apr 1, 2024
- 2 min read
समाज सेवी व शिक्षक पंचम सिंह के सहयोग से!..श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" मंदिर के गुम्बज का निर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बनारस काशी के कोतवाल से नवाजे जाने वाले काल भैरव व लहुरी काशी के कोतवाल से नवाजे जाने वाले श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" मंदिर के टेन्ट से हट छत गुम्बज के निर्माण का कार्य प्रारम्भ होते ही बाबा के अनन्य भक्त व वरिष्ठ समाज सेवी शिक्षक पंचम सिंह (अध्यक्ष) श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट ग्राम यूसुफपुर के द्वारा अपने गांव व क्षेत्र में हमेशा गरीब असहाय के मदद के साथ धार्मिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर शान्ति सौहार्द कायम किया जाता है। अपने गांव पंचायत यूसुफपुर में माता काली मंदिर हेतु 50400/- रुपये का निर्माण सामग्री व श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" मंदिर के टेन्ट से हट छत गुम्बज निर्माण कार्य हेतु बालू-2 टाली, गिट्टी -2 टाली, सरियां 5 कुन्तल, 54650/- रुपये की सामग्री अपने वेतन से मंदिर पर गिरवाया गया है ।इस सराहनीय कार्य के लिए पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गयी क्योंकि बाबा के लिए क्षेत्रीय श्रद्धालु जन जान लूटाते है ऐसे में धार्मिक महामानव के रुप में पंचम सिंह को पाकर श्रद्धालु फूलें नहीं समा रहे हैं।

इस वर्ष बाबा के धाम पर लगने वाला विशाल मेला शिव गुरु महामहोत्सव व महाभंडारा दिनांक -08-05-24 दिन बुधवार तिथि -वैशाखी अमावस्या को है जो बाबा के आस्था से जूडे लोग देश के कोने-कोने से आकर अपने पूर्ण हुई मन्नते का चढावा खप्पर (ताई) जनेव, खड़ाऊं, निंगोटा, घंटा, फल फ्रूट, मिष्ठान, स्वइच्छा से चढ़ाकर बाबा से सुख समृद्धि मंगलमय जीवन की कामना करते हैं और कुछ श्रद्धालु आकर अपनी अर्जी बाबा के दरबार में लगातें हुए संकल्प रक्षा बांध पुनः दरबार में आने की गुहार करते हैं। इस सराहनीय कार्य हेतु मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल, संरक्षक महाकवि जनार्दन सिंह "सर्वोदय" ब0 महामंत्री रामरतन सिंह "पिन्टू" उपाध्यक्ष राम अवध गुप्ता सचिव प्रमोद दुबे पूजारी अवधेश दुबे, सत्येन्द्र तिवारी पप्पू मंत्री दिनेश दुबे ने पंचम सिंह जी के द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।







Comments