समस्याओं से घिरा है अस्पताल!...चिकित्सक विहीन है परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद अस्पताल
- alpayuexpress
- Nov 7, 2023
- 2 min read
समस्याओं से घिरा है अस्पताल!...चिकित्सक विहीन है परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद अस्पताल

⭕धामुपुर की नियुक्ति के नाम पर त्यागपत्र दे दी:- सीएमओ डॉ देश दीपक पाल
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सन 1965 में भारत पाकिस्तान युद्ध में धामुपुर गांव के मिट्टी में पले बढ़े वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के पैटर्न टैंक को तोड़कर युद्ध का पासा पलट दिया और मरणोप्रांत सेना का सर्वोच्च पदक परमवीर चक्र से नवाजा गया।ऐसे परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का पैतृक गांव में शहीद वीर अब्दुल हमीद के नाम से लोक कल्याण के लिए भव्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तो कराया गया लेकिन अस्पताल अभी भी मरीज को सुविधा देने से पूरी तरह से वंचित है। अस्पताल में बीते शहादत दिवस पर तत्कालीन जनरल बिपिन रावत और राज्यपाल महोदय के आने पर अस्पताल का उद्घाटन कराकर चिकित्सक सहित फार्मासिस्ट एनम सहित अन्य कर्मचारियों की तैनाती तो की गई लेकिन जुलाई माह में चिकित्सक डा.रोशन लाल का ट्रांसफर होने के बाद किसी अन्य चिकित्सक का तैनाती न होने के कारण यह अस्पताल मरीज के आने से पहले खुद बीमार होने की दुहाई दे रहा है।

फार्मासिस्ट राम सुरेश चौरसिया ने बताया कि चिकित्सक के न रहने से गंभीर बीमारी के मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या गाजीपुर रेफर करना पड़ता है यहां पर रोजाना 20 से 25 मैरिज नॉर्मल सर्दी बुखार के आते हैं जिनको दवा दी जाती है। एनम के मौजूदगी में पिछले माह सात डिलीवरी कराई गई थी। वर्तमान में अस्पताल में चिकित्सक,सफाई कर्मी, नर्स, एम्बुलेंस ,लैब टेक्नीशियन के न होने से समस्या हो रही है। प्रधान सिकानु राम ने कहा की जलालाबाद शहीद चौक से सैनिक चौराहा गाजीपुर हमीद मार्ग पर शहीद अस्पताल बना है।अगर इस अस्पताल पर सुविधाएं दी जाती तो दुर्घटना, प्रसव,सहित अन्य मरीजों को इसका लाभ मिलता लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि शिकायत के बावजूद शहीद के अस्पताल समस्याओं से घिरा है।सीएमओ डॉ देश दीपक पाल से बात हुई तो उन्होंने कहा की शहीद अस्पताल पर अजय यादव चिकित्सक को तैनाती की गई थी लेकिन वहां जाने से पहले त्याग पत्र दे दिया। जैसे कोई चिकित्सक आते है तो वहा तत्काल तैनाती कराई जाएगी।







header.all-comments