सदैव आपकी सेवा में तत्पर गाज़ीपुर पुलिस!...थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव की मानवता देख सभ्य लोगों क
- alpayuexpress
- Nov 13, 2023
- 2 min read
सदैव आपकी सेवा में तत्पर गाज़ीपुर पुलिस!...थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव की मानवता देख सभ्य लोगों के चेहरे पर आई चमक

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
बिरनो:- पुलिस नाम सुनते ही अपराधियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन वहीं पुलिस की मानवता देख सभ्य लोगों के चेहरे पर चमक सी आ जाती है, खाकी वर्दी पहने हुवे पुलिस कर्मचारी समाज के हित में समाज की रक्षा के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं त्योहार करीब आते ही पुलिस विभाग लग जाता है लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को कायम करने में, इसी क्रम में पुलिस विभाग के कर्मचारी त्योहार मनाने अपने घर परिवार के बीच नहीं रह पाते हैं और अपने थाना अंतर्गत लोगों को ही अपना परिवार मानकर खुशियां मनाने का कार्य करते हैं जिससे लोगों में पुलिस के प्रति एक अच्छी भावना का संचार हो और पुलिस की छवि समाज में अच्छी बनी रहे ,दीपावली के त्यौहार में गरीब,जरूरतमंद लोगों में अपने खर्चे से दीपावली की खुशियां बांटने का काम बिरनो थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव द्वारा किया गया आपको बताते चलें कि

बिरनो थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने सोमवार को दीपावली के दिन दिदोहर मलिन बस्ती में पहुंच कर उनके बीच मिष्ठान,मोमबत्ती व वच्चो को फुलझड़ी का वितरण किया । इस मौके पर मलिन बस्ती में मौजुद सैकड़ो बच्चों के चेहरे पर खुशियां साफ साफ देखी जा सकती थी। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव के इस पहल की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। इस मौके पर बिरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने मलिन बस्ती में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम भी आपके परिवार के सदस्य हैं आज दीपावली के अवसर पर हमें खुशी है कि हम आपके बीच आपकी खुशियों को सांझा कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पटाखों से बचें पटाखों से आग लगने की घटना होने की संभावना बनी रहती है जिससे समस्या उत्पन्न होती है स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और किसी भी तरह की प्रशासनिक मदद की आवश्यकता हो तो निर्भीक होकर मिले थानाध्यक्ष की इस पहल के बाद क्षेत्र में उनके नेक पहल की चर्चा खूब बनी हुई है। पुलिस आपकी मित्र है सदैव आपकी सेवा में तत्पर गाज़ीपुर पुलिस







Comments