शो पीस बना सामुदायिक शौचालय!...मरदह ब्लॉक परिसर में जिम्मेदार अधिकारी बने मुख दर्शक
- alpayuexpress
- 5 days ago
- 1 min read
शो पीस बना सामुदायिक शौचालय!...मरदह ब्लॉक परिसर में जिम्मेदार अधिकारी बने मुख दर्शक

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
⭕लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय अधिकारियों की लापरवाही के चलते खंडहर में हुआ,तब्दील
सितम्बर शुक्रवार 19-9-2025
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर आज भी विकास खंड मरदह परिसर में खस्ता हाल है सरकारी व्यवस्था, की सामुदायिक शौचालय खण्डर में हुआ तब्दील।
मरदह ब्लॉक में सरकार के बड़े – बड़े दावों के बाबजूद भी महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय उदासीनता के चलते खण्डर में तब्दील हो चुका है।

आपको बता दें कि मरदह ब्लॉक के परिसर में सामुदायिक शौचालय को इस लिए बनाया गया था कि ब्लॉक में उपस्थित सरकारी कर्मचारीयों सहित ब्लॉक परिसर में समूह की सैकड़ो महिलाओं का आना जाना लगा रहता है जिसको ध्यान में रखते हुए इस सामुदायिक शौचालय को बनाया गया था कि महिलाएं या पुरुषों को सौच के लिए कहीं खुले में भटकना न पड़े लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते आज भी सामुदायिक शौचालय की स्थितियां बदहाल पड़ी हुई है। जरा सोचिए कि जब ब्लॉक परिसर में सामुदायिक शौचालय की हालात इस कदर पड़ी हुई है जहां बड़े-बड़े अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है ।

फिर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझता है। अब यह देखना है कि सामुदायिक शौचालय की बदहाली को बड़े अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लिया जाता है या, नहीं।
Comments