शादीयाबाद में ‘रन फॉर यूनिटी’ का जोश!..सरदार पटेल की जयंती पर स्कूली बच्चों और पुलिस जवानों ने लगाई एकता की दौड़
- alpayuexpress
- 1 hour ago
- 2 min read
शादीयाबाद में ‘रन फॉर यूनिटी’ का जोश!..सरदार पटेल की जयंती पर स्कूली बच्चों और पुलिस जवानों ने लगाई एकता की दौड़

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
नवम्बर शनिवार 1-11-2025
ग़ाज़ीपुर:-ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर, शुक्रवार को शादीयाबाद में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे शुरू हुई इस दौड़ में बरसते पानी के बावजूद स्कूली बच्चों और पुलिस जवानों ने उत्साह के साथ भाग लिया, और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का आयोजन शादीयाबाद पुलिस द्वारा किया गया था। ए.एच.एम. पब्लिक स्कूल के छात्रों और शादीयाबाद पुलिस टीम के जवानों ने लगभग दो किलोमीटर की दौड़ लगाई। बारिश की परवाह न करते हुए प्रतिभागियों का जोश देखने लायक था।इस 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को जागृत करना था। दौड़ के माध्यम से क्षेत्र में एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय एकजुटता का प्रबल संदेश दिया गया।
दौड़ के दौरान, कस्बे की गलियों में देशभक्ति के नारे गूंज उठे। 'एकता जिंदाबाद' और 'हम सब एक हैं' जैसे नारों से पूरा माहौल ऊर्जा से भर गया।
शादीयाबाद थाना अध्यक्ष श्याम जी यादव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सुबास कुशवाहा, अशोक मौर्या, कैफ सिद्दीकी, रेयाज़ अहमद गुड्डु, नायब अहमद, फैसल अहमद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों का समर्थन किया और राष्ट्रीय एकता के इस प्रयास की सराहना की। यह कार्यक्रम प्रतिकूल मौसम में भी एकता और देशभक्ति की भावना को सफलतापूर्वक मजबूत करने का एक बेहतरीन उदाहरण बना।









Comments