यूपी में तैनात इन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, डीआईजी से बने आईजी,देखें लिस्ट।
- alpayuexpress
- Nov 6, 2023
- 1 min read
यूपी में तैनात इन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, डीआईजी से बने आईजी,देखें लिस्ट।

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में तैनात 8 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया गया है। ये सभी अफसर साल 2006 बैच के हैं। इन्हें डीआईजी से आईजी बनाया गया है।इन अफसरों को मिला प्रमोशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी प्रमोशन लिस्ट में आईपीएस अब्दुल हमीद को डीआईजी से आईजी बनाया गया है। इनके अलावा आईपीएस शलभ माथुर, धर्मेंद्र सिंह, LR कुमार, आकाश कुलहरि, डॉक्टर मनोज कुमार, मोहित गुप्ता, हैप्पी गुप्ता को प्रमोशन दिया गया है। इन सभ अफसरों को डीआईजी से आईजी बनाया गया है।
Ips आईपीएस LR कुमार आईपीएस अब्दुल हमीद आईपीएस आकाश कुलहरि आईपीएस डॉक्टर मनोज कुमार आईपीएस धर्मेंद्र सिंह आईपीएस प्रमोशन आईपीएस मोहित गुप्ता आईपीएस शलभ माथुर







Comments