मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत!... पुलिस के कार्यशैली पर क्षेत्र के ग्रामीणों में आक
- alpayuexpress
- Nov 2, 2023
- 2 min read
मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत!... पुलिस के कार्यशैली पर क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश

⭕पुलिस के लापरवाही से पार्वती देबि को जान गवाना पडा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सादात:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बहरियाबाद थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत भरथपुर पोस्ट गदाईपुर के छन्ना लाल पुत्र स्वर्गीय चिरौंजी लाल द्वारा पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को टेलीफोन से मृतका के मरने की खबर देते हुए थाना प्रभारी बहरियाबाद के उपर विपक्ष गण से रिश्वत लेकर संगीन धाराओं में वांछित होने के बाद भी 147, 323, 504, 506, 354B, 452, I.P.C & SECTION 7/8 POCSO ACT में किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी तो दूर की बात है बहरियाबाद पुलिस कभी उन वांक्षित रसुखदारों के दरवाजे नहीं आयी और उन्हें भरपूर संरक्षण देती रहीं बताते चलें की मृतका पार्वती पत्नी स्वर्गीय मंगरू उम्र 62 वर्ष ने दिनांक 18-08-23 कोअपने दरवाजे के सामने अपने खाली पड़े अपने नम्बर की जमीन में इंडिया मार्का हैंडपंप की बोरिंग होने से रोकते हुए थाना बहरियाबाद को सूचनार्थ किया और बताया कि मेरे परिवार के लोग अपने जीवकापार्जन हेतु बाम्बें रहते हैं और घर केवल महिलाएं ही हैं और विपक्षी गण काफी सरकस और मनबढ धनपशु है और हम महिलाएं अपने को असुरक्षित है।मगर रिश्वत खाएं दरोगा ने एक नहीं सुनी और न ही प्रशासन भेजीं जिससे विपक्षी गण के छः सदस्यों द्वारा महिलाओं को मारा पीटा गया और लड़कियों से छेड़खानी किया गया। जिससे मृतका पार्वती को काफी चोटें आयीं जिसकी सुचना क्षेत्रीय जखनियां बिधायक वेदी राम को दिया गया और बिधायक जी के आदेश पर पीडिता मृतका पार्वती का एफ आई आर दर्ज किया गया। और मेडिकल कर इलाज पी जी आई चक्रपान में चलने के दौरान आज दिनांक 1-11-23 को रात्रि 8:00 बजे पार्वती ने दम तोड दिया मृतका के पति मंगरू कि भी हत्या आज से 32 वर्ष पूर्व पम्पिगसेट पर सोते हुए निर्मम ढंग से हुआ था जिसका भी बहरियाबाद पुलिस राज नहीं खोल सकि समाचार लिखने तक अभी पुलिस मृतका के दरवाजे नहीं पहुंची थी।







Comments