महंगे दाम से खाद बेचने के मामले में!...किसानों ने कृषि अधिकारी को सौंपा पत्रक,की लाइसेंस रद्द करने की मांग
- alpayuexpress
- 1 day ago
- 1 min read
महंगे दाम से खाद बेचने के मामले में!...किसानों ने कृषि अधिकारी को सौंपा पत्रक,की लाइसेंस रद्द करने की मांग

संतोष नाई वरिष्ठ पत्रकार
नवम्बर सोमवार 3-11-2025
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर नंदगंज क्षेत्र में किसानों ने अजीत कृषि केन्द्र, खाद व बीज भण्डार द्वारा यूरिया और डीएपी (डाई) जैसी उर्वरकों को सरकारी दर से अधिक दामों पर बेचने की शिकायत की है। इस संबंध में किसानों ने जिला कृषि अधिकारी को एक पत्रक सौंपकर संबंधित विक्रेता का रजिस्ट्रेशन (लाइसेंस) निरस्त करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि डीएपी की बोरी पर ₹1350 एमआरपी अंकित है, जबकि दुकानदार ₹1550–₹1600 प्रति बोरी वसूल रहा है। इसी तरह यूरिया भी तय कीमत ₹266 प्रति बैग से अधिक दाम पर दी जा रही है। किसानों ने बताया कि यह कार्यवाही स्पष्ट रूप से उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 का उल्लंघन है। किसानों ने कहा कि महंगे दाम पर खाद बिकने से छोटे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है और खेती की लागत बढ़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसी दुकानें जो नियमों का उल्लंघन कर रही हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी दुकानदार किसानों का शोषण न कर सके।
किसानों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर कई किसान मौजूद रहे:- जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, गाज़ीपुर में शिकायत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच टीम गठित कर दी गई है, और दोष सिद्ध होने पर संबंधित विक्रेता का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाय।









Comments