मनिहारी फद्दूपुर जर्जर मार्ग की कब होगी मरम्मत!...जन कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को सौंपा गया पत्रक
- alpayuexpress
- Jul 17, 2024
- 1 min read
मनिहारी फद्दूपुर जर्जर मार्ग की कब होगी मरम्मत!...जन कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को सौंपा गया पत्रक

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जुलाई बुधवार 17-7-2054
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर जखनियां स्थानीय तहसील मुख्यालय से मनिहारी फद्दूपुर जाने वाली खराब सड़क की मरम्मत करवाने के बाबत जन कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह को पत्रक सौंपा गया। इसके बाद एसडीएम व पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को संघर्ष समिति ने सड़क की समस्या से अवगत कराकर निर्माण की मांग की। देवनारायण सिंह ने कहा कि पीडब्लूडी के सहायक अधिशासी अभियंता को बार-बार पत्रक देने के बाद आश्वासन दिया जाता रहा। कहा कि भुडकुडा कोतवाली से साधन सहकारी समिति गोदाम व यूनियन बैक से रायपुर मोड़ तक सड़क बेहद खराब हो गई है। जिससे आए दिन दुर्घटना होती है। बताया कि तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, ग्राम न्यायालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, होम्योपैथिक अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, छोटी बड़ी दर्जनों दवा की दुकानें, निजी विद्यालय आदि कार्यालयों में रोजाना लोगों का आना जाना होता है। कहा कि यदि 23 जुलाई तक सड़क नहीं बनी तो 24 जुलाई को सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति के साथ ही अधिवक्ता उक्त सड़क को लेकर तहसील मुख्यालय में अनशन व धरना प्रदर्शन करते हुए घेराव करेंगे। इस मौके पर सर्वानंद चौबे, अरुण कुमार, अमित पांडे, अरुण श्रीवास्तव आदि रहे।







Comments