मतदाता पुनरीक्षण में रहेगी पारदर्शिता!...एसडीएम ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक,नई व
- alpayuexpress
- Oct 27, 2023
- 1 min read
मतदाता पुनरीक्षण में रहेगी पारदर्शिता!...एसडीएम ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक,नई वोटर लिस्ट पर हुई परिचर्चा

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को जखनिया तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विधानसभा 373 जखनियां में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में बैठक में चर्चा की गई! उप जिलाधिकारी ने कहा कि कल से ही बीएलओ वोटर लिस्ट में जॉच कर नाम बढ़ाने और काटने का कार्य होगा।जो छः माह से बाहर रह रहे हैं उनका नाम काटना है ।सपा के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू यादव ने कहा कि जखनिया विधानसभा सबसे पिछड़ा क्षेत्र रहा है यह 60%गरीब है जो गैर प्रांत में मेहनत मजदूरी करके जीविका चलाते हैं।तथा दो या तीन माह में आते जाते हैं ऐसे लोगों का नाम वोटर लिस्ट से न काटा जाए। तथा पिछले बार जाति विशेष को देख कर काफी नाम वोटर लिस्ट से गायब रही।उपजिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा नही होगा पूरी पारदर्शिता रहेगी।इस मौके पर तहसीलदार धूर्वेश सिंह,नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य,खंड शिक्षा अधिकारी निर्लेंदु चौधरी,भाजपा नेता सोनू सिंह,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







Comments