बूढ़ेनाथ महादेव के समीप!...आठ दिवसीय कलश यात्रा,रामकथा व महा रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन
- alpayuexpress
- Nov 9, 2023
- 1 min read
बूढ़ेनाथ महादेव के समीप!...आठ दिवसीय कलश यात्रा,रामकथा व महा रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन

मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर बूढ़े महादेव रोड पर आठ दिवसीय कलश यात्रा,रामकथा व महा रुद्राभिषेक का आयोजन चल रहा । नगर के बूढ़ेनाथ महादेव के समीप आठ दिवसीय रामकथा एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन नगर क्षेत्र के द्वारा आयोजित किया जा रहा है
जिसका समापन कल 9 तारीख को किया जाएगा और 10 तारीख को भंडारा होगा वही कथा वाचक संत श्री लालजी महाराज श्री धाम हरिद्वार उत्तराखंड के कथा वाचक महाराज जी ने बताया की सैदपुर वासी जो प्यार हमको मिला कहनी योग नहीं है वही स्रोता महाराज के वाणी पर झूम उठे अमित पांडे का कहना है 40 साल पहले हमारे दादाजी ने करवाए थे उसके बाद राम कथा नहीं हुआ था इसलिए हमारे विचार में आया क्यों ना हम राम कथा का आयोजन किया जाए
अजय पाठक ने कहा जो रुद्राभिषेक किया जा रहा है यह बहुत ही लाभकारी है श्रद्धालू का कहना है महाराज जी का वाणी बहुत ही अच्छा लगता है और मां को शांति मिलता है और जो झांकी राम का चरित्र वर्णन किया जाता है ताकि बच्चे कि हमारे भगवान कैसे थे
इस कार्यक्रम में किन्नर समाज से काजल दीदी ने अंग वस्त्र और पुष्प देकर कथावाचक को सम्मानित किया और उनके सभी साथियों को भी सम्मान किया कार्यक्रम आयोजक जय शंकर सिंह अध्यक्ष अमित पाण्डेय सचि व अजय पाठक कोषाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल विकास बरनवाल उत्तम चौरसिया विनीत पांडे धर्मेंद्र बसंत पांडे इत्यादि लोग मौजूद थे







Comments