top of page
Search
  • alpayuexpress

बुजुर्ग महिला के मकान पर हुआ अवैध कब्जा!... शादियाबाद थाने पर तहरीर देने के बाद भी नहीं लिखा जा रहा मुकदमा

बुजुर्ग महिला के मकान पर हुआ अवैध कब्जा!... शादियाबाद थाने पर तहरीर देने के बाद भी नहीं लिखा जा रहा मुकदमा


⭕न्याय पाने की आस में दर-दर भटक रही बुजुर्ग महिला....शादियाबाद पुलिस क्यों नहीं कर रही है कार्रवाई क्यों नहीं लिखा जा रहा है मुकदमा ?


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आपको बताते चले की पार्वती देवी,पत्नी स्वर्गीय प्रभु पासवान,ग्राम छतमा, पोस्ट - सुजनीपुर,थाना शादियाबाद,ब्लॉक मनिहारी,तहसील सैदपुर,जनपद गाजीपुर की मूल निवासिनी है। जैसा की बताया गया पार्वती देवी की कोई संतान नहीं है। इन्होंने अपनी देखभाल करने के लिए अर्जुन पासवान, पुत्र स्वर्गीय बनारसी पासवान को अपने पास बचपन से रखा। जो अपनी बूढी मां की सेवा भक्ति करते चले आ रहे हैं। कुछ वर्ष पहले पार्वती देवी ने अपनी पूरी जायदाद को अर्जुन पासवान की पत्नी मीना के नाम कर दी। यह जानकारी जब अर्जुन के भाइयों को हुई तब उन लोगों के अंदर बेईमानी की नियत जागृत हो गई और अर्जुन के भाई सुदामा पासवान , सुरेंद्र पासवान आदि ने अपने स्वर्गीय भाई श्याम सुंदर पासवान की पत्नी को दूर की रिश्तेदार पार्वती के घर छतमा साजिश के अंतर्गत रखवाया गया। इस बात को पार्वती नहीं समझ पाई और धीरे-धीरे अनीता के साथ अर्जुन के दोनों भाई मिलकर पार्वती देवी के साथ साजिश करने लगे। अनीता देवी मूल रूप से गढ़ुआ ,मकसूदपुर की रहने वाली है। यह जानकारी खुद अनीता देवी ने अपनी शपथ पत्र में कुबूला है। लेकिन छतमा के पूर्व ग्राम प्रधान को अपने साथ मिलकर ग्राम छतमा की मूल निवासिनी बन बैठी। यह जानकारी जब पार्वती को हुई तब उन्होंने अपने पुत्र अर्जुन पासवान को बताया ।तब से लेकर आज तक पार्वती कई बार गांव में बैठक कराई फिर भी बात नहीं संभाल पाई। तब उन्होंने मजबूर होकर न्यायालय की शरण ली और आज तक न्यायालय का चक्कर काट रही है । सबसे बड़ी विडंबना तो यह है की अनीता देवी पत्नी स्वर्गीय श्याम सुंदर ग्राम गढ़ुआ,मकसूदपुर थाना सुहवल की मूल निवासिनी है ,लेकिन पूर्व प्रधान रामनिवास कुशवाह ने अपने पैड पर लिखित यह बताया है कि अनीता देवी पत्नी स्वर्गीय श्याम सुंदर पासवान ग्राम छतमा , ब्लॉक मनिहारी की मूल निवासिनी है। एक ही व्यक्ति दो जगह का मूल निवासी कैसे हो सकता है? अनीता देवी ने ग्राम प्रधान के माध्यम से राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर, आधार कार्ड,आदि छतमा के पते से बनवा रखा है। पार्वती ने बताया कि पूर्व प्रधान के माध्यम से अनीता की सास जानकी देवी तथा जानकी देवी के पुत्र सुदामा को 2016 में इंदिरा आवास का दोनों के खाते में 70 - 70 हजार रुपए भिजवा कर उस पैसे का घोटाला किया गया । इसके संबंध में पार्वती देवी ने लगातार तहसील तथा थाने पर इनके खिलाफ प्रार्थना पत्र देती रही लेकिन उन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। और ना ही मेरे घर को खाली करवाया गया। इतना ही नहीं जानकी देवी, सुदामा,अनीता, सुरेंद्र तथा पूर्व प्रधान रामनिवास कुशवाह, सुदामा कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा से मुझे जान माल का खतरा है। कभी भी यह लोग मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर सकते हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह का कार्य करने का दुस्साहस कोई न कर सके।

2 views0 comments
bottom of page